Begin typing your search...

पहले गले में पहनाया Sorry लिखा बोर्ड फिर मॉल में घुमाया, पति के अफेयर का पता चलने पर महिला ने दी अनोखी सजा

न्यूयॉर्क का एक अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक पत्नी ने अपने पति को गले में बोर्ड पहनाकर मॉल में घूमा रही है. बोर्ड पर लिखा है कि 'मेरा पिछले दो साल से किसी और के साथ अफेयर चल रहा था.' यह कपल वॉल्ट व्हिटमैन मॉल में टहलता नजर आया. वीडियो में युवक उदास नजर आ रहा है जबकि महिला एक प्रीएम्बुलेटर को धक्का दे रही है.

पहले गले में पहनाया Sorry लिखा बोर्ड फिर मॉल में घुमाया, पति के अफेयर का पता चलने पर महिला ने दी अनोखी सजा
X
( Image Source:  @FearedBuck )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 24 Nov 2024 9:21 AM IST

Viral News: कहते हैं इस संस्कार में सबसे खूबसूरत रिश्ता पति और पत्नी का होता है. यह एक ऐसा रिश्ता है जो सम्मान और भरोसे पर टिका रहता है. लेकिन एक बार भरोसा टूट जाता है तो काफी दुख होता है. ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. एक महिला के पति का किसी और के साथ अफेयर चल रहा था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद उसने अनोखे अंदाज में पति को सबक सिखाया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क का एक अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक पत्नी ने अपने पति को गले में बोर्ड पहनाकर मॉल में घूमा रही है. बोर्ड पर लिखा है कि 'मेरा पिछले दो साल से किसी और के साथ अफेयर चल रहा था.' यह कपल वॉल्ट व्हिटमैन मॉल में टहलता नजर आया. वीडियो में युवक उदास नजर आ रहा है जबकि महिला एक प्रीएम्बुलेटर को धक्का दे रही है.

क्या है मामला?

वायरल वीडियो में महिला का पति सजा काटते नजर आ रहा है. 'धोखेबाज पति' का बोर्ड लिए वह पूरे मॉल में घूम रहा है, जिसे आते-जाते सभी लोग देखकर हैरान हो रहे हैं. बोर्ड में लिखा है कि "मेरा दो साल का अफेयर था. मुझसे पूछो कैसे." इसमें हैशटैग #thespurnedbxtch भी शामिल था. महिला ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति सहित लोगों को यह भी बताया कि जब वह अपने दूसरे बच्चे के साथ गर्भवती थी, तब उसके पति का दो साल तक किसी और के साथ रिलेशनशिप में था. प्रीएम्बुलेटर में उनका बच्चा लेटा हुआ था.

वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

न्यूयॉर्क के वॉल्ट व्हिटमैन मॉल में कपल का यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. यह कब का है इसकी पुष्टि नहीं की गई है. यह शनिवार की दोपहर को ही एक्स प्लेटफॉर्म पर सामने आया है. वीडियो को 5 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और बड़ी संख्या में लोग अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों ने महिला की साइड ली तो वहीं कुछ लोगों ने पति का बचाव किया है.

एक यूजन ने लिखा कि "अपनी पत्नी को इस तरह शर्मिंदा करने देना अस्वीकार्य है...खासकर जब वह 3/10 हो." "वह अभी भी उसके साथ क्यों है? वह तो जोकर है," दूसरे ने लिखा, "इससे सिर्फ़ यही साबित होता है कि यह शादी खत्म हो चुकी है. सार्वजनिक स्थान पर अपने पति और खुद को अपमानित करना भी शादी का अपमान है." कुछ लोगों ने यह भी सोचा कि क्या यह पूरी घटना पब्लिसिटी के लिए रची गई थी.

अगला लेख