Begin typing your search...

वांटेड है विकास यादव! FBI ने जारी किए पंजाबी और हिंदी में पोस्टर

एफबीआई ने बर्खास्त रॉ ऑपरेटिव विकास यादव को पकड़ने के लिए पंजाबी और हिंदी में पोस्ट जारी किए हैं. जिन पर वांटेड लिखा हुआ है. एफबीआई की वेबसाइट पर यह पोस्टर पहले से था. इस नोटिस ने कई लोगों को हैरान कर दिया है क्योंकि विकास यादव फरार नहीं है. पन्नू की ओर से ऐसी अफवाह फैलाई गई कि विकास हरियाणा और पंजाब के इलाकों में हो सकता है. इसके बाद एफबीआई ने यह एक्शन लिया है और उसे पकड़ने के लिए पोस्टर जारी किया है.

वांटेड है विकास यादव! FBI ने जारी किए पंजाबी और हिंदी में पोस्टर
X
( Image Source:  Credit- canva, @sikh_coalition )

Vikas Yadav: हाल में अमेरिका ने सिख अलगवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश का बड़ा खुलासा किया था. अमेरिकी जांच एजेंसी यानी FBI ने विकास यादव को इस मामले का आरोपी बताया था. अब उसके खिलाफ एफबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई की है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एफबीआई ने बर्खास्त रॉ ऑपरेटिव विकास यादव को पकड़ने के लिए पंजाबी और हिंदी में पोस्ट जारी किए हैं. जिन पर वांटेड लिखा हुआ है. एफबीआई की वेबसाइट पर यह पोस्टर पहले से था. इस नोटिस ने कई लोगों को हैरान कर दिया है क्योंकि विकास यादव फरार नहीं है.

FBI ने जारी किया विकास यादव का पोस्टर

अमेरिकी जांच एजेंसी ने विकास यादव का वांटेड पोस्टर जारी किया है. हालांकि भारतीय अधिकारियों ने अपने अमेरिकी समकक्षों को सूचित किया है कि वह कथित डकैती के लिए जेल में था और अभी जमानत पर बाहर है. सूत्रों के अनुसार पन्नू की ओर से ऐसी अफवाह फैलाई गई कि विकास हरियाणा और पंजाब के इलाकों में हो सकता है. इसके बाद एफबीआई ने यह एक्शन लिया है और उसे पकड़ने के लिए पोस्टर जारी किया है.

क्या है विकास यादव पर आरोप?

न्यूयॉर्क की एक अदालत ने विकास यादव पर पन्नू का हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. इसमें एफबीआई ने भारतीय मूल के कथित ड्रग डीलर निखिल गुप्ता को भी गिरफ्तार किया है. उस पर जून 2023 में अमेरिकी सरकार के अनुरोध पर प्राग हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने हिरासत में लिया था. गुप्ता पर कथित एक अंडरकवर पुलिस अधिकारी के साथ काम करने और पन्नू की हत्या के लिए ड्रग प्रवर्तन एजेंसी के मुखबीर को काम पर रखने का आरोप है.

आसान नहीं विकास यादव का प्रत्यपर्ण

जानकारी के अनुसार एफबीआई विकास यादव के अमेरिकी कानून प्रवर्तन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है, उनकी गिरफ्तारी और बाद में प्रत्यर्पण आसान काम नहीं है. इनमें से एक पूर्व डीईए मुखबीर डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी है, जो लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है. बता दें कि अमेरिका ने कहा, विकास यादव रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) में जासूसी सेवा के अधिकारी थे. हालांकि, भारत ने साफ किया था कि विकास यादव अब सरकारी कर्मचारी नहीं हैं. भारत ने कहा है कि वो विकास यादव पर लगे आरोपों की जांच कर रहा है.

अगला लेख