Begin typing your search...

6000 करोड़ के बिटकॉइन गंवाने वाला शख्स खोदेगा कूड़े का पहाड़, गर्लफ्रेंड ने कहा- सुनते सुनते थक गई हूं

कभी-कभी लोग जो सोचते हैं वो नहीं होता है और कुछ ऐसा हो जाता है जिससे उनकी जिंदगी एक दम उलट-पुलट जाती है. वेल्स के रहने वाले जेम्स हाउल्स, जिनकी एक्स गर्लफ्रैंड ने एक हार्ड ड्राइव कचरे में फेंक दिया, अब पागलों की तरह उस ड्राइव को ढूंढ रहे हैं. वह ड्राइव उनकी जिंदगी बदल सकती है, लेकिन अगर वह नहीं मिली तो उनकी जिंदगी उलट-पलट जाएगी. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला.

6000 करोड़ के बिटकॉइन गंवाने वाला शख्स खोदेगा कूड़े का पहाड़, गर्लफ्रेंड ने कहा- सुनते सुनते थक गई हूं
X

यह कहानी एक व्यक्ति के जीवन में घटी एक ऐसी घटना के बारे में है, जिसने न सिर्फ उसकी जिंदगी को उलट-पुलट कर दिया, बल्कि पूरी दुनिया को भी चौंका दिया. वेल्स के रहने वाले जेम्स हाउल्स, जिनकी एक्स गर्लफ्रैंड ने एक हार्ड ड्राइव कचरे में फेंक दिया, अब पागलों की तरह उस ड्राइव को ढूंढ रहे हैं. क्या इस ड्राइव में कुछ ऐसा है जो उनके जीवन को बदल सकता है? आइए जानते हैं कि किस तरह एक छोटी सी गलती ने हाउल्स की पूरी दुनिया को पलट दिया.

आपको बता दें कि उस हार्ड ड्राइव में करीब 8000 बिटकॉइन थे, जिनकी वर्तमान में कीमत लगभग 569 मिलियन पाउंड यानी 6000 करोड़ रुपये है. यह बिटकॉइन इतनी बड़ी संपत्ति का हिस्सा थे कि अगर वह हार्ड ड्राइव वापस मिल जाती है, तो जेम्स हाउल्स की ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल सकती है. लेकिन दुर्भाग्यवश, यह हार्ड ड्राइव कचरे के ढेर में फेंक दी गई, और हाउल्स अब उसे ढूंढ रहे हैं.

एक्स गर्लफ्रैंड की गलती और उसके पछतावे की कहानी

हाउल्स की एक्स गर्लफ्रैंड हाफिना एडी-एवांस ने खुद इस गलती का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने बिना यह जाने कि उस हार्ड ड्राइव में बिटकॉइन हैं, उसे कचरे में फेंक दिया. एडी-एवांस ने डेली मेल से बातचीत करते हुए कहा, "हां, मैंने उस हार्ड ड्राइव को कचरे में फेंक दिया था, क्योंकि वह पुराना कंप्यूटर पार्ट था. मुझे नहीं पता था कि उसमें बिटकॉइन हैं."

अब जेम्स हाउल्स स्थानीय काउंसिल के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं, ताकि उन्हें कचरे के ढेर को खोदने की इजाजत मिल जाए और वह उस हार्ड ड्राइव को ढूंढ सकें. हालांकि, इस काम में एक बड़ी रुकावट यह है कि कचरे का ढेर लगभग 110,000 टन का है. हाउल्स ने वादा किया है कि अगर वह अपनी खोई हुई संपत्ति ढूंढ पाते हैं, तो वह उसका 10% हिस्सा स्थानीय क्षेत्र में दान करेंगे.

काउंसिल का रवैया

इस मामले में स्थानीय न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल का कहना है कि उन्होंने 2013 से हाउल्स के द्वारा कचरे के ढेर को खोदने की सभी मांगों को खारिज कर दिया है. काउंसिल का कहना है कि ऐसा करना पर्यावरणीय सुरक्षा नियमों के खिलाफ होगा और वे इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते.

हाफिना एडी-एवांस ने इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि हाउल्स हार्ड ड्राइव को ढूंढ लें ताकि वह इस मुद्दे को लेकर और ज्यादा परेशान न हों. एडी-एवांस ने कहा, "मैंने वही किया जो उसने मुझसे कहा था. अब मैं थक चुकी हूं, और वह इस मामले को लेकर बात करते रहते हैं."

अगला लेख