Begin typing your search...

महिला जेलर को कैदी से हुआ इश्‍क, अलमारी में छुप-छुपकर..., CCTV में पकड़ी गई 'जेल की लव स्टोरी'

England News: इंग्लैड की एक जेल में कैदियों को अपराध की राह छोड़ सही रास्ते पर लाने वाली महिला जेल अफसर खुद उनके प्यार में पड़ गई. जब सच का खुलासा हुआ तो पुलिस ने इसे ही सलाखों के पीछे डाल दिया. उसके अफेयर के खुलासे के बाद कैदी को HMP Wealstun (वेस्ट यॉर्कशायर) ट्रांसफर कर दिया गया.

महिला जेलर को कैदी से हुआ इश्‍क, अलमारी में छुप-छुपकर..., CCTV में पकड़ी गई जेल की लव स्टोरी
X

England News: जेलें अपराधियों की सजा और सुधार की जगह मानी जाती हैं, लेकिन जब एक महिला जेल अफसर खुद मोहब्बत के जुर्म में पकड़ी जाए, तो सवाल सिर्फ कानून के नहीं, भरोसे के भी उठते हैं. इंग्लैंड के साउथ यॉर्कशायर अजीबोगरीब लव स्टोरी सामने आई है.

जानकारी के अनुसार, साउथ यॉर्कशायर की जेल एचएमपी लिंडहोल्म (HMP Lindholme) में तैनात मॉर्गन फर वर्ने (Morgan Farr Varney) ने अपने ही एक कैदी से ऐसा इश्क रचाया कि वो खुद अब सलाखों के पीछे है.

कैसे परवान चढ़ा 'जेल लव अफेयर'?

सब कुछ तब शुरू हुआ जब फर वर्ने की एक कैदी से नजदीकियां बढ़ने लगीं. शुरुआत शारीरिक आकर्षण से हुई और जल्द ही यह एक “रोमांटिक रिश्ता” बन गया. लेकिन इश्क सिर्फ चोरी-छिपे ही नहीं, बल्कि जेल की एक अलमारी में जाकर किया गया. जेल की सीसीटीवी फुटेज में फर वर्ने को उस कैदी के साथ अलमारी में घुसते हुए और जेल की एक विंग पर उसे 'कंपनी' देते देखा गया.

CCTV से हुआ खुलासा, फिर कमरे से मिले लव लेटर्स

जैसे ही सहकर्मियों को शक हुआ, एंटी-करप्शन यूनिट ने सीसीटीवी की जांच की. इसके बाद जब कैदी की कोठरी की तलाशी ली गई, तो वहां से फर वर्ने के लिखे प्यार भरे कई खत बरामद हुए. यही नहीं, जब पुलिस ने फर वर्ने के खुद के कमरे की तलाशी ली, तो वहां भी और खत मिले.

प्यार में डूबी जेलर का कबूलनामा: "मैं सच में प्यार कर बैठी"

जब गिरफ्तारी हुई और पूछताछ शुरू हुई, तो फर वर्ने ने माना कि वो कैदी से "सच में प्यार कर बैठी थी" और अब उसने अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली. जनवरी 2023 में उसे "पब्लिक ऑफिस में मिसकंडक्ट" (सरकारी पद का दुरुपयोग) के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

जेल बदली, रिश्ता नहीं

उसके अफेयर के खुलासे के बाद कैदी को HMP Wealstun (वेस्ट यॉर्कशायर) ट्रांसफर कर दिया गया, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उनका रिश्ता यहीं नहीं रुका. पुलिस को उस कैदी के फोन में फर वर्ने की और तस्वीरें भी मिलीं. आखिरकार फर वर्ने ने 16 अप्रैल 2024 को शेफील्ड क्राउन कोर्ट में अपने अपराध को स्वीकार किया.

अब खुद सलाखों के पीछे

इस पूरे घटनाक्रम के बाद कोर्ट ने 10 महीने की जेल की सजा सुनाई. अब फर वर्ने, जो कभी कैदियों की निगरानी करती थी, खुद एक कैदी बन चुकी है. साउथ यॉर्कशायर पुलिस के डिटेक्टिव कॉन्स्टेबल स्कॉट जार्विस ने कहा, “ऐसे मामले दुर्लभ जरूर हैं, लेकिन जब होते हैं तो ये पूरे जेल तंत्र की साख को ठेस पहुंचाते हैं. यह सजा उन तमाम अफसरों को चेतावनी है जो इस तरह के अपराध करने का सोचते हैं, पुलिस जांच करेगी और सजा दिलवाएगी.”

महिलाओं द्वारा कैदियों से रिश्तों के मामले बढ़े

हाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले तीन सालों में 29 महिला जेल अफसरों को पुरुष कैदियों से अवैध रिश्ते रखने के कारण बर्खास्त किया गया है. यह आंकड़ा 2017 से 2019 तक के 9 मामलों से कहीं ज्यादा है. मॉर्गन फर वर्ने का यह मामला केवल एक अफेयर या अपराध की कहानी नहीं है, यह एक चेतावनी है कि जब प्रोफेशनल जिम्मेदारियां भावनाओं में बह जाएं, तो नतीजे खुद कानून तय करता है. और जेल की दीवारें चाहें जितनी मजबूत हों, प्यार अगर गलत जगह हो जाए, तो उसका अंजाम हमेशा विनाशकारी होता है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख