Begin typing your search...

'मैं ही पिशाच और मैं ही एलियन', आखिर Elon Musk ने क्यों किया अजीबोगरीब दावा?

टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने कहा कि खुद को "समय यात्रा करने वाला, पिशाच एलियन" बताया. मस्क ने कहा, "मैं एक समय-यात्रा करने वाला पिशाच हूं!" फिर डायना डुकिक नाम के यूजर ने कहा कि उन्हें लगता है कि मस्क एक "एलियन" हैं, तो उन्होंने तुरंत खुद को सही करते हुए कहा कि "समय-यात्रा करने वाले, पिशाच एलियन".

मैं ही पिशाच और मैं ही एलियन, आखिर Elon Musk ने क्यों किया अजीबोगरीब दावा?
X
( Image Source:  Credit- ANI, canava )

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) हमेशा में बयानों और दावों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अब उन्होंने एक और अजीबोगरीब दावा किया है. मस्क ने कहा कि खुद को "समय यात्रा करने वाला, पिशाच एलियन" बताया. इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक यूजर ने देखा कि एक्स पर एलन मस्क की प्रोफाइल 3000 ईसा पूर्व से सत्यापित है. फिर मस्क ने मजाकिया में बताया कि देखिए, इससे साबित होता है कि मैं एक समय यात्रा करने वाला पिशाच एलियन हूं. उनके इस बयान से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर कमेंट करने लगे. देखते-देखते ही मस्क सुर्खियों में आ गए.

कब शुरू हुई चर्चा?

जानकारी के अनुसार एलन मस्क ने सुबह करीब 2:30 बजे ET पर एक मीम शेयर किया जिसे 7.6 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया. मीम में लिखा है "क्या आप यकीन करेंगे. आज सुबह 2:30 बजे मेरे पड़ोसी ने मेरा दरवाज़ा खटखटाया. मैं अभी भी जाग रहा था और अपना बैगपाइप बजा रहा था." पड़ोसी ने परेशान होकर शिकायत करने के लिए अजीब समय पर दरवाजा खटखटाया. @soursillypickle हैंडल का उपयोग करने वाले एक एक्स यूजर ने इसका रिप्लाई देते हुए मज़ाक में पूछा, "आप सोते नहीं हैं क्योंकि आप एक पिशाच हैं?" उन्होंने मस्क की उस टिप्पणी का स्क्रीनशॉट भी संलग्न किया जिसमें उन्होंने एक पोस्ट में "3000 साल पुराना पिशाच" होने की बात स्वीकार की थी.

इस पर मस्क ने जवाब दिया, "मैं एक समय-यात्रा करने वाला पिशाच हूं!" फिर डायना डुकिक नाम के यूजर ने कहा कि उन्हें लगता है कि मस्क एक "एलियन" हैं, तो उन्होंने तुरंत खुद को सही करते हुए कहा कि "समय-यात्रा करने वाले, पिशाच एलियन".

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

एक्स पर यूजर्स और एलन मस्क के बीच की यह मस्ती काफी वायरल हो रही है. लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, एलन प्लीज इंग्लैंड में हमारे दोस्तों के बारे में मत भूलना. वे केवल अपने देश से प्यार करने के कारण लोगों को जेल में डाल रहे हैं. दूसरे ने लिखा, क्या आप 50 साल आगे जाकर मुझे बता सकते हैं कि क्या डॉगकॉइन भविष्य की मुद्रा होगी? आपको बता दें कि DogeDesigner नाम के एक्स अकाउंट से मस्क की प्रोफ़ाइल देखी और कैप्शन के साथ एक स्क्रीनशॉट साझा किया, एलन मस्क की एक्स प्रोफाइल कहती है कि उन्हें 3000 ईसा पूर्व से सत्यापित किया गया है.

अगला लेख