Begin typing your search...

यूक्रेन पर हमला करने से ठीक पहले कहां गायब हो गई पुतिन की 'सीक्रेट बेटी', कितना जानते हैं आप?

पेरिस में रहने वाली 21 साल की एलिसैवेटा क्रिवोनोगिख को पुतिन की बेटी बताया जा रहा है. यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद पेरिस में एक झूठी पहचान के साथ रह रही है. TSN ने दावा किया कि उसने 21 वर्षीय क्रिवोनोगिख और उसकी मां को खोज निकाला है, जिनकी पहचान 49 वर्षीय क्लीनर से करोड़पति बनी महिला के रूप में हुई है. रूस में वह लुइज़ा रोज़ोवा के नाम से रह रही हैं.

यूक्रेन पर हमला करने से ठीक पहले कहां गायब हो गई पुतिन की सीक्रेट बेटी, कितना जानते हैं आप?
X
( Image Source:  @Q0MT6pFmbVqynsM, @AltcoinGordon )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 29 Nov 2024 11:33 AM IST

Putin daughter: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने युद्ध में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. इस बीच पुतिन की बेटी को लेकर काफी चर्चा हो रही है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पुतिन की एक बेटी पेरिस में नाम बदलकर रह रही है.

रिपोर्ट में दावा किया गया कि पेरिस में रहने वाली 21 साल की एलिसैवेटा क्रिवोनोगिख को पुतिन की बेटी बताया जा रहा है. यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद पेरिस में एक झूठी पहचान के साथ रह रही है. 21 वर्षीय एलिसैवेटा क्रिवोनोगिख, जिसे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की गुप्त बेटी माना जाता है. यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद से पेरिस में एक झूठी पहचान के साथ रह रही है . वह एक नए नाम से खुद को दिवंगत पुतिन सहयोगी ओलेग रुडनोव की रिश्तेदार के रूप में पेश कर रही है.

कौन है एलिसैवेटा क्रिवोनोगिख?

रिपोर्टों के अनुसार, यूक्रेन युद्ध शुरू होने से ठीक पहले क्रिवोनोगिख अचानक गायब हो गई थी, लेकिन रूस में सोशल मीडिया पर उसकी मौजूदगी अभी भी बनी हुई थी. TSN ने दावा किया कि उसने 21 वर्षीय क्रिवोनोगिख और उसकी मां को खोज निकाला है, जिनकी पहचान 49 वर्षीय क्लीनर से करोड़पति बनी महिला के रूप में हुई है. रूस में वह लुइज़ा रोज़ोवा के नाम से रह रही हैं. दो साल पहले रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने से ठीक पहले गायब हो गई थीं, हालांकि वह कभी रूस में सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं.

नाम बदलकर रह रहीं एलिसैवेटा

एलिसैवेटा क्रिवोनोगिख के पास एक पासपोर्ट है जिसमें उनका नाम एलिजावेटा ओलेगोवना रुडनोवा बताया गया है. डॉक्यूमेंट्स में जन्मतिथि 3 मार्च, 2003 है. यह दिखाता है कि उनका जन्म रूसी राष्ट्रपति द्वारा पूर्व प्रथम महिला ल्यूडमिला पुतिना से विवाह करने के कुछ समय बाद हुआ था. जिनका बाद में दोनों का तलाक हो गया था. यह भी बताया गया कि वह कभी पेरिस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड आर्ट्स की छात्रा थी, हालांकि अब वह वहां नहीं जाती. उन्होंने अपना उपनाम बदलकर रुडनोवा रख लिया था, कथित तौर पर उसने ओलेग रुडनोव का अंतिम नाम ले लिया था. जो पुतिन का करीबी सहयोगी था.

अगला लेख