Begin typing your search...

अमेरिकी राजनीति में कैसे डेमोक्रेट्स और रिपब्‍ल‍िकंस की पहचान बन गए गधे और हाथी?

अमेरिका में आज राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं. इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप चुनावी मैदान में हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी का चिन्ह गधा है तो रिपब्लिकन पार्टी का हाथी है. दोनों के ही चिन्ह जानवर है. लेकिन इसके पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प है. चिन्ह की लोकप्रियता का श्रेय प्रसिद्ध अमेरिकी राजनीतिक कार्टूनिस्ट थॉमस नास्ट को दिया जाता है.

अमेरिकी राजनीति में कैसे डेमोक्रेट्स और रिपब्‍ल‍िकंस की पहचान बन गए गधे और हाथी?
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 5 Nov 2024 12:00 PM IST

US Election 2024: अमेरिका में आज राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी काफी सक्रिय देखने को मिली. इस बार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीज कड़ी टक्कर हो रही है. लेकिन दोनों पार्टियों के चुनाव चिन्ह को लेकर काफी चर्चा होती है.

डेमोक्रेटिक पार्टी का चिन्ह गधा है तो रिपब्लिकन पार्टी का हाथी है. दोनों के ही चिन्ह जानवर है. यह चुनाव चिन्ह की लोकप्रियता का श्रेय प्रसिद्ध अमेरिकी राजनीतिक कार्टूनिस्ट थॉमस नास्ट (1840-1902) को दिया जाता है.

डेमोक्रेटिक पार्टी को कैसे मिला चुनाव चिन्ह 'गधा'

जानकारी के अनुसार 19वीं सदी में डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए 'गधा' और रिपब्लिकन के लिए 'हाथी' एक राजनीतिक प्रतीक बन गए थे. डेमोक्रेटिक ने सन् 1828 के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार में 'गधा' प्रतीक का इस्तेमाल किया था. उस समय एंड्रयू जैक्सन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे और विपक्षी नेता उन्हें चिढ़ाने के लिए 'डंकी' शब्द का उपयोग करते थे. लेकिन जैक्सन ने खुशी-खुशी ही 'डंकी' के लेबल को स्वीकार कर लिया और इसे चुनाव चिन्ह बना लिया.

चुनाव प्रचार में प्रतीक बना डंकी

डेमोक्रेटिक पार्टी हर चुनाव में गंधे की तस्वीर उपयोग अपने प्रचार में करने लगी. 1828 के राष्ट्रपति चुनाव में एंड्रयू जैक्सन को जीत हासिल हुई और वह अमेरिका के सातवें और डेमोक्रेटिक पार्टी के पहले राष्ट्रपति बनें. 1870 के दशक में कार्टूनिस्ट थॉमस नास्ट ने गधे को पूरी तरह से डेमोक्रेटिक पार्टी के चिन्ह के रूप में फेमस कर दिया.

रिपब्लिकन पार्टी को ऐसे मिला 'हाथी'

कार्टूनिस्ट थॉमस नास्ट लिंकन रिपब्लिकन पार्टी के समर्थक थे. पार्टी का गठन 1854 में हुआ था. फिर 6 साल बाद अब्राहम लिंकन अमेरिका के पहले रिपब्लिकन राष्ट्रपति बनें. बता दें कि 1861 में अमेरिका में सिविल वॉर शुरू हुआ. इस दौरान एक समाचार पत्र ने एक कार्टून में हाथी को रिपब्लिकन पार्टी के चिन्ह के तौर पर दिखाया गया था. हालांकि 1874 में आए थॉमस नास्ट के कार्टून के बाद यह चर्चा में आया. यह कार्टून हार्पर्स वीकली में 'द थर्ड टर्म पैनिक' के नाम से पब्लिश हुआ था.

हाथी और गधे की लड़ाई

अमेरिका चुनाव में अक्सर हाथी और गधे की लड़ाई देखने को मिलती है. थॉमस नास्ट के दौर में रिपब्लिकन पार्टी काफी मजबूत थी. इसलिए उसे हाथी के तौर पर दिखाया गया. जबकि गृहयुद्ध के बाद लंबे समय तक डेमोक्रेटिक पार्टी की हालत ठीक नहीं थी इसलिए उसे गधे के रूप में दिखाया गया.

अगला लेख