Begin typing your search...

'जैसा चाहते थे वैसे नतीजे नहीं', हार के बाद समर्थकों से बोंली कमला हैरिस; ट्रंप को दी जीत की बधाई

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की एक बार फिर से सत्ता में वापसी हुई है. उनकी इस जीत पर कमला हैरिस समेत, जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उन्हें कॉल पर बधाई दी है. वहीं अपनी हार को स्वीकार करते हुए कमला हैरिस ने कहा कि हमें इस चुनाव के नतीजों को स्वीकार करना चाहिए.

जैसा चाहते थे वैसे नतीजे नहीं, हार के बाद समर्थकों से बोंली कमला हैरिस; ट्रंप को दी जीत की बधाई
X
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 7 Nov 2024 9:33 AM IST

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति को अमेरिका में उनकी जीत को लेकर बधाई दी है. हैरिस के सहयोगी ने पोलिटिको को बताया कि उन्होंने सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण और सभी अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति होने के महत्व के बारे में बात की. दरअसल हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने ट्रंप को बधाई देने का जिक्र किया.

उपराष्ट्रपति ने कहा कि मेरा दिल आज भरा हुआ है. आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए आभार से भरा हुआ है. अपने देश के लिए प्यार से भरा हुआ है, और संकल्प से भरा हुआ है. इस चुनाव का परिणाम वैसा नहीं रहा, जैसा हम चाहते थे. वैसा नहीं रहा, जिसके लिए हम लड़े. लेकिन जब मैं कहती हूं तो मुझे सुनें: अमेरिका के वादे की रोशनी हमेशा उज्ज्वल रहेगी. हमें इस चुनाव के नतीजों को स्वीकार करना चाहिए.'

सत्ता में की वापसी

चार साल पहले ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस हार के बाद एक बार फिर इस बार के चुनाव में हैरिस को करारी हार देते हुए दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीता.132 साल पहले ग्रोवर क्लीवलैंड के बाद ट्रंप पहले राष्ट्रपति हैं जिन्हें व्हाइट हाउस से बेदखल किया गया और चार साल बाद वह दोबारा वहां लौटे.

प्रधानमंत्री मोदी ने की ट्रंप से बात

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप की जीत पर उनसे बातचीत करते हुए उन्हें बधाई दी. उन्होंने रहा कि वह रक्षा के साथ-साथ कई क्षेत्रों में भारत-अमेरिका के संबंध को मजबूत करने के लिए एक बार फिर से ट्रंप के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं. सूत्रों का कहना है कि इस चुनाव में ट्रंप के अच्छे प्रदर्शन की भी पीएम मोदी ने तारीफ की.

राष्ट्रपति बाइडेन ने क्या कहा?

वहीं जो बाइडेन ने भी ट्रंप की जीत के बात उनसे फोन पर बात की है. उन्होंने उनकी जीत को लेकर बधाई दी. इस संबंध में व्हाइट हाउस की ओर से उनका बयान भी सामने आया है. ट्रम्प के साथ अपनी बातचीत के दौरान, बिडेन ने सत्ता के निर्बाध परिवर्तन के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और देश को एकजुट करने की आवश्यकता को रेखांकित किया. उन्होंने ट्रम्प को व्हाइट हाउस में मिलने का निमंत्रण दिया, स्टाफ सदस्यों के साथ जल्द ही एक तारीख तय करने के लिए कहा गया. इसके अतिरिक्त, बाइडेन कल चुनाव परिणामों और परिवर्तन प्रक्रिया के संबंध में राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. बाइडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी संपर्क किया और उनके ऐतिहासिक अभियान की सराहना की.

क्या बोले पूर्व राष्ट्रपति ओबामा

ट्रंप को मिली जीत के बाद उन्हें काफी बधाई मिल रही है. वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनकी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्पष्ट रूप से ये वो नतीजा नहीं हमने जिसकी उम्मीद की थी. उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकी ट्रंप के साथ गहरे मतभेद हैं. 'लेकिन लोकतंत्र का मतलब यही है होता कि हमारा सोचना हमेशा सही नहीं हो सकता और सत्ता के हस्तांतरण के लिए शांतिपूर्वक तैयार रहना चाहिए.' वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए ओबामा दंपती ने कहा, “हमें कमला हैरिस और उनके साथी टिम वाल्ज़ पर गर्व है. ये दोनों असाधारण जनसेवक हैं, जिन्होंने कमाल का अभियान चलाया.”

अगला लेख