Begin typing your search...

Paper Tiger है Russia... रूस-यूक्रेन जंग को लेकर पुतिन पर बरसे ट्र्ंप, कहा- NATO की मदद से अपनी जमीन वापस लेगा यूक्रेन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर बड़ा बयान देते हुए रूस को 'पेपर टाइगर' करार दिया और कहा कि नाटो और यूरोपीय संघ की मदद से यूक्रेन अपने कब्जाए गए सभी क्षेत्रों को दोबारा हासिल कर सकता है. ट्रंप ने दावा किया कि रूस गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है और जनता पेट्रोल समेत रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए परेशान है. उन्होंने साफ किया कि अमेरिका नाटो को हथियार सप्लाई करता रहेगा ताकि वे उनका इस्तेमाल अपनी रणनीति के अनुसार कर सकें.

Paper Tiger है Russia... रूस-यूक्रेन जंग को लेकर पुतिन पर बरसे ट्र्ंप, कहा- NATO की मदद से अपनी जमीन  वापस लेगा यूक्रेन
X
( Image Source:  ANI )

Donald Trump Ukraine Russia War Statement: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को यूक्रेन-रूस युद्ध पर तीखी टिप्पणी करते हुए दावा किया कि यूक्रेन, यूरोपीय संघ और नाटो (NATO) के समर्थन से अपने सभी कब्जाए गए क्षेत्रों को दोबारा हासिल कर सकता है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर एक पोस्ट में रूस की युद्ध रणनीति को 'बेमकसद' करार दिया और उसे 'पेपर टाइगर' बताया. उन्होंने कहा कि इस युद्ध ने मास्को और अन्य बड़े शहरों को गंभीर आर्थिक संकट में डाल दिया है. ट्रंप ने रूसी जनता की परेशानियों का भी जिक्र किया, जैसे कि पेट्रोल की कमी, लंबी कतारों में लगना और रोजमर्रा की ज़िंदगी पर युद्ध अर्थव्यवस्था का असर.

ट्रंप ने लिखा, “यूक्रेन, समय, धैर्य और यूरोप विशेषकर नाटो की वित्तीय मदद से, अपनी मूल सीमाओं तक लौट सकता है. यह बिल्कुल संभव है. यूक्रेनी लोगों में जबरदस्त जज़्बा है और वह और मजबूत होते जा रहे हैं.” ट्रंप ने यहां तक संकेत दिया कि यूक्रेन सिर्फ़ अपने प्री-वार बॉर्डर ही नहीं, बल्कि उससे आगे भी बढ़ने की क्षमता रख सकता है.

अमेरिका और NATO को लेकर ट्रंप का रुख

ट्रंप ने साफ कहा कि अमेरिका नाटो देशों को हथियार सप्लाई करता रहेगा, ताकि 'नाटो उन हथियारों का इस्तेमाल अपने तरीके से कर सके.” उन्होंने यह भी कहा कि पुतिन और रूस बड़े आर्थिक संकट में हैं और यही समय है जब यूक्रेन को कदम बढ़ाना चाहिए.” यह बयान खास है क्योंकि इससे पहले ट्रंप यूक्रेन संकट पर अक्सर शांतिवार्ता (peace talks) की वकालत करते रहे थे.

रूसी फाइटर जेट्स पर भी ट्रंप का सख्त रुख

इसी बीच एक और अहम घटनाक्रम में ट्रंप ने रूस के खिलाफ नाटो के सख्त कदमों को समर्थन दिया. जब उनसे पूछा गया कि क्या नाटो देशों को अपने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले रूसी लड़ाकू विमानों को मार गिराना चाहिए, तो उन्होंने जवाब दिया- “हां, बिल्कुल.” हालांकि, उन्होंने अमेरिका की सीधी भूमिका पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया और कहा, “यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा… लेकिन हां, हम नाटो के प्रति बहुत मजबूत हैं.” ट्रंप ने यह भी टाल दिया कि क्या व्लादिमीर पुतिन अब युद्ध विराम या शांति वार्ता के लिए तैयार हैं, खासकर हालिया बढ़ते तनाव के बीच...

ट्रंप के ताजा बयान उनके पिछले रुख से बड़ा बदलाव दिखाते हैं. पहले जहां वे मध्यस्थता और शांति की बात करते थे, वहीं अब उन्होंने खुलकर यूक्रेन और नाटो की सैन्य-आर्थिक ताकत पर भरोसा जताते हुए रूस को सीधे-सीधे कमजोर और संकटग्रस्त बताया है.

वर्ल्‍ड न्‍यूजडोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख