Begin typing your search...

डोनाल्ड ट्रंप का नग्न स्टेच्यू! अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान घिनौनी हरकत

Donald Trump Nude statue: डोनाल्ड ट्रम्प जैसी दिखने वाली एक विशालकाय नग्न प्रतिमा को 'कुटिल और अश्लील यात्रा' बताया गया है. ट्रम्प की ये प्रतिमा कमला हैरिस के लास वेगास में होने वाली रैली से ठीक पहले लगाया गया है. इसका वजन लगभग 6,000 पाउंड यानी कि 2700 kg के आसपास है.

डोनाल्ड ट्रंप का नग्न स्टेच्यू! अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान घिनौनी हरकत
X
Donald Trump
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 29 Sept 2024 1:10 PM

US Presidential Election 2024: अमेरिका में साल के अंत में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती दिख रही है. पार्टियों के बीच एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ लगी है. चुनाव प्रचार में तेजी के बीच एक घिनौनी हरकत सामने आई. जिसमें रविवार यानी 29 सितंबर 2024 को सिल्वर स्टेट में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की रैली से पहले लास वेगास में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक नग्न प्रतिमा देखने को मिली. ट्रंप की ये नग्न प्रतिमा कमला हैरिस के लास वेगास में होने वाली रैली से ठीक पहले लगाया गया है.

सामने आई तस्वीर में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का 43 फीट ऊंची प्रतिमा लटकी हुई थी, जो पूरी तरह से नग्न अवस्था में हैं. इस आर्ट को 'कुटिल और अश्लील' काम करार दिया गया है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, टीएमजेड को बताया कि यह हमेशा विवादों में रहने वाले राजनेता और प्रतिमा दोनों के लिए एक संदर्भ था, इसे यूटा के रास्ते में अंतरराज्यीय 15 पर खड़ा देखा गया था.



फोम की बनी है ट्रंप की प्रतिमा

डोनाल्ड ट्रंप की ये कठपुतली फोम से बनी हुई है. इसका वजन लगभग 6,000 पाउंड यानी कि 2700 kg के आसपास है. यह प्रतिमा लास वेगास, नेवादा के उत्तर में इंटरस्टेट 15 के पास 28 सितंबर, 2024 को लगाई गई थी. ये पहली बार नहीं है, जब ऐसी हरकत को अंजाम दिया गया हो. इससे पहले भी 2016 में इसी तरह की प्रतिमा लटकाई गई थी, जो कि काफी सुर्खियों में थी.

शुक्रवार शाम लगाई गई थी प्रतिमा

मीडिया आउटलेट ने बताया कि फोम के इस ट्रम्प की प्रतिमा शुक्रवार शाम को स्थापित की गई थी और उम्मीद है कि यह कुछ समय तक रहेगी, हालांकि इसे कब हटाया जाएगा इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कथित तौर पर सेट-अप के लिए जिम्मेदार टीम ने आगामी नवंबर चुनाव के बारे में चर्चा को बढ़ावा देने के लिएकिया है. अमेरिका के लिए यह बहुत बड़ा झटका नहीं होगा, अगर यह मूर्ति चुनाव के दिन तक लगा रहे.

अगला लेख