Begin typing your search...

डोनाल्ड ट्रंप को ईरान से हत्या के गंभीर खतरे की चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हैं जिसमें उन्होंने बोला कि ईरान उनकी हत्या करवाना चाहता है. इस संबंध में अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने उन्हें इस बारे में चेताया. ट्रंप ने भी कहा कि ईरान अगर इस तरह का प्रयास करता हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए. ट्रंप ने अमेरिका की खुफिया एजेंसी को बताया कि उनकी जान को खतरा है.

डोनाल्ड ट्रंप को ईरान से हत्या के गंभीर खतरे की चेतावनी
X
Donald Trump Pic Credit- ANI
प्रिया पांडे
Edited By: प्रिया पांडे

Published on: 25 Sept 2024 2:37 PM

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में खुलासा किया कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने उन्हें ईरान से उनकी हत्या के गंभीर खतरे के बारे में चेताया है. यह चेतावनी उनके लिए और अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण मामला बन गई है. ट्रंप ने इस मुद्दे पर अमेरिकी कांग्रेस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीक्रेट सर्विस के लिए बजट में वृद्धि को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई है.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि उनके जीवन पर ईरान से "गंभीर और वास्तविक" खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने कहा, "ईरान पहले भी मेरी हत्या की कोशिश कर चुका है, हालांकि वे सफल नहीं हुए, लेकिन वे फिर से ऐसा करने का प्रयास करेंगे. पूरी अमेरिकी सेना सतर्क है और इस स्थिति पर नजर बनाए हुए है." इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका से अपील की कि यदि ईरान द्वारा उनकी हत्या का प्रयास किया जाता है, तो इसके खिलाफ निर्णायक और कठोर कदम उठाया जाए.

सीक्रेट सर्विस के बजट में वृद्धि

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस को बिना किसी विरोध के सीक्रेट सर्विस के बजट में वृद्धि को मंजूरी देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "सीक्रेट सर्विस को अधिक धन स्वीकृत करने के लिए कांग्रेस को धन्यवाद - शून्य 'नहीं' वोट, पूरी तरह से द्विदलीय समर्थन. यह देखना अच्छा लगा कि रिपब्लिकन और डेमोक्रेट एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर एक साथ आए."

ईरान के खिलाफ कदम

ट्रंप ने अमेरिका से आह्वान किया था कि अगर उनकी हत्या का प्रयास किया जाता है, तो अमेरिका को ईरान के खिलाफ कड़ा कदम उठाना चाहिए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "अगर ईरान मेरी हत्या की कोशिश करता है, तो मुझे उम्मीद है कि अमेरिका उसे मिटा देगा, उसे धरती से हटा देगा. अगर ऐसा नहीं होता, तो हमारे नेताओं को कायर माना जाएगा."

पहले भी हो चुकी हैं हत्या की कोशिशें

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप को अपने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान दो बार हत्या के प्रयासों का सामना करना पड़ा है. इन घटनाओं से ट्रंप के सुरक्षा के जरूरत को और भी बढ़ा देती हैं.

अगला लेख