Begin typing your search...

अगर US के साथ इस तरह किया बिजनेस तो... Trump ने जारी की 8 पॉइंट की'नॉन-टैरिफ चीटिंग' लिस्ट, फिर दी धमकी

Trump Non-Tariff Cheating List: रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 'नॉन-टैरिफ चीटिंग' यानी बिना टैक्स के व्यापार में धोखाधड़ी करने वाले मामलों की 8 पॉइंट वाली एक चेतावनी लिस्ट जारी की. उन्होंने साफ किया है कि अगर किसी देश ने ये गड़बड़ी की तो उसका असर अमेरिका के साथ उसके व्यापारिक रिश्तों पर पड़ेगा. इससे पहले ट्रम्प ने 9 अप्रैल को यह भी कहा कि अब 90 दिनों तक सिर्फ 10% टैक्स लागू रहेगा.

अगर US के साथ इस तरह किया बिजनेस तो... Trump ने जारी की 8 पॉइंट कीनॉन-टैरिफ चीटिंग लिस्ट, फिर दी धमकी
X
( Image Source:  @Geopoliticalkid )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 21 April 2025 9:45 AM

Trump Non-Tariff Cheating List: अमेरिका की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी नई टैरिफ पॉलिसी और इसके नियमों को लेकर सुर्खियों में हैं. वह दूसरे देशों में लगातार टैक्स लगा रहे हैं, चाइना पर तो सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया गया है. अब ट्रम्प सरकार ने एक और चेतावनी जारी की दी है. रविवार (20 अप्रैल) को राष्ट्रपति ने 'नॉन-टैरिफ चीटिंग' यानी बिना टैक्स के व्यापार में धोखाधड़ी करने वाले मामलों की 8 पॉइंट वाली एक चेतावनी लिस्ट जारी की है. जिसमें कहा गया कि जो देश इन तरीकों से व्यापार करते हैं, उनके साथ अमेरिका के रिश्ते खराब हो सकते हैं.

ट्रम्प सरकार सत्ता में आने के बाद भी व्यापार रिश्तों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. फिर चाहे वो भारत क्यों न हो. सबके ऊपर आयात टैक्स लगाया गया है. नॉन-टैरिफ चीटिंग के जरिए खुले तौर पर चेतावनी दी गई है कि अगर बिजनेस में गड़बड़ी की तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. इससे पहले ट्रम्प ने अमेरिका द्वारा सभी देशों पर लगाए गए भारी टैक्स (टैरिफ) को 90 दिनों के लिए रोकने का एलान किया था.

चेतावनी भरी लिस्ट

  1. मुद्रा हेरफेर
  2. वैट जो टैरिफ और निर्यात सब्सिडी के रूप में कार्य करते हैं.
  3. डंपिंग (सस्ते में सामान बेचना), सरकारी सब्सिडी, नकली सामान, कॉपीराइट और पेटेंट की चोरी, और दूसरे देशों से होकर सामान भेजकर टैक्स बचाने (ट्रांसशिपिंग) जैसे तरीकों पर भी चेतावनी दी.
  4. निर्यात सब्सिडी और अन्य सरकारी सब्सिडी
  5. सुरक्षात्मक कृषि मानक(यूरोपीय संघ में कोई आनुवंशिक रूप से इंजीनियर मक्का नहीं है)
  6. सुरक्षात्मक तकनीकी मानक(जापान का बॉलिंग बॉल परीक्षण)
  7. नकली सामान, कॉपीराइट और पेटेंट की चोरी
  8. देशों से होकर सामान भेजकर टैक्स बचाने (ट्रांसशिपिंग) जैसे तरीकों पर भी चेतावनी दी.

क्या बोले ट्रम्प?

राष्ट्रपति ट्रम्प ने 'बॉलिंग बॉल टेस्ट'के बहाने कहा, कि जापान को लेकर कहा कि उन्होंने कहा, वे 20 फीट ऊंचाई से एक बॉलिंग बॉल कार के बोनट पर गिराते हैं. अगर डेंट आ गया तो कार फेल हो जाती है. यह बहुत बुरा है. ट्रंप ने 9 अप्रैल को यह भी कहा कि अब 90 दिनों तक सिर्फ 10% टैक्स लागू रहेगा. उन्होंने बताया कि 75 से ज्यादा देशों ने उनके टैरिफ का विरोध नहीं किया, जिससे यह फैसला लिया गया. ट्रंप ने यह भी कहा कि बॉन्ड मार्केट में जो हलचल चल देखने को मिली, जिसके कारण यह फैसला लिया गया. उन्होंने मीडिया से कहा, बॉन्ड मार्केट बहुत नाजुक है, मैं देख रहा था कि लोग घबराने लगे हैं.

डोनाल्ड ट्रंपवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख