Begin typing your search...

अपने करीबी को बनाना चाहते थे NASA चीफ लेकिन... एलन मस्क पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका पार्टी को लेकर क्या कहा?

एलन मस्क की तीसरी पार्टी 'अमेरिका पार्टी' को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने खुलकर विरोध जताया है. ट्रंप ने इसे 'बेतुका' बताया और कहा कि अमेरिका की दो-पक्षीय व्यवस्था में तीसरी पार्टी सिर्फ अस्थिरता लाएगी. EV नीति, NASA नियुक्ति और ब्रिक्स जैसे मुद्दों पर दोनों के बीच टकराव गहराता जा रहा है, जिससे यह राजनीतिक लड़ाई व्यक्तिगत होती दिख रही है.

अपने करीबी को बनाना चाहते थे NASA चीफ लेकिन... एलन मस्क पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका पार्टी को लेकर क्या कहा?
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 7 July 2025 6:52 AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क द्वारा घोषित ‘अमेरिका पार्टी’ को सिरे से खारिज करते हुए इसे “बेतुका” करार दिया है. ट्रंप ने साफ कहा कि अमेरिका की लोकतांत्रिक प्रणाली सदैव दो-पक्षीय रही है और किसी तीसरी पार्टी की गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा, "हमारे पास रिपब्लिकन पार्टी के साथ शानदार सफलता रही है, तीसरी पार्टी सिर्फ भ्रम और अस्थिरता फैलाएगी."

ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ‘ट्रुथ सोशल’ पर मस्क के खिलाफ तल्ख शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा, “एलन मस्क पूरी तरह पटरी से उतर चुके हैं. तीसरी पार्टी बनाने की उनकी कोशिश अमेरिका में कभी सफल नहीं रही है. इससे केवल ‘पूरी तरह अराजकता और अस्थिरता’ फैलती है जो पहले ही वामपंथी डेमोक्रेट्स फैला रहे हैं.” ट्रंप का ये बयान एक तरह से मस्क की राजनीतिक साख पर सीधा हमला है.

बिल का पहले सहयोग और अब विरोध

ट्रंप ने मस्क पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हाल में पारित 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा बिल है, जिसने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की अनिवार्यता को खत्म कर दिया. ट्रंप का दावा है कि मस्क ने कभी इस EV नीति पर आपत्ति नहीं जताई थी, बल्कि समर्थन किया था. मुझे हैरानी हुई जब उन्होंने इसे लेकर अब विरोध जताया. लोग अब पेट्रोल, हाइब्रिड या किसी भी टेक्नोलॉजी की गाड़ी खरीद सकते हैं, कोई जबरदस्ती नहीं.”

NASA में दखल की कोशिश का आरोप

ट्रंप ने यह भी दावा किया कि मस्क ने अपने करीबी एक डेमोक्रेट को नासा प्रमुख बनाने की सिफारिश की थी. ट्रंप के मुताबिक, “वो व्यक्ति अच्छा था, लेकिन कभी भी रिपब्लिकन समर्थक नहीं रहा. यह सुझाव खुद में हितों का टकराव था, क्योंकि नासा, मस्क की निजी कंपनियों के लिए रणनीतिक रूप से बहुत अहम है. मेरा फर्ज है अमेरिकी जनता की रक्षा करना.”

ट्रंप बनाम मस्क: टूटता राजनीतिक गठबंधन

2016 और 2020 के चुनावों में मस्क ट्रंप के सबसे बड़े डोनर्स में से एक माने जाते थे, लेकिन हाल के वर्षों में मस्क की दिशा पूरी तरह बदल गई है. सरकारी व्यय में कटौती से लेकर EV नीति और अब 'अमेरिका पार्टी' की घोषणा. मस्क और ट्रंप के बीच मतभेद अब सार्वजनिक हो चुके हैं. ट्रंप इसे विश्वासघात मानते हैं, जबकि मस्क इसे राजनीतिक विकल्पों की खोज बता रहे हैं.

अमेरिका पार्टी का क्या होगा भविष्य?

मस्क की ‘अमेरिका पार्टी’ की घोषणा ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी राजनीति पहले से ही ध्रुवीकृत है. ब्रांड मस्क का असर तकनीक जगत में चाहे जितना हो, राजनीति में तीसरी पार्टी का सफल होना अब तक मुश्किल रहा है. ट्रंप ने चेतावनी दी है कि मस्क की यह पार्टी सिर्फ मतदाता भ्रम बढ़ाएगी और इससे रिपब्लिकन पार्टी को नहीं, बल्कि डेमोक्रेट्स को ही फायदा पहुंचेगा.

डोनाल्ड ट्रंपएलन मस्क
अगला लेख