डोनाल्ड ट्रंप पर तीसरी बार अटैक! बंदूक और फेक प्रेस कार्ड लेकर रैली में घुसा शख्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार (12 अक्टूबर) को ट्रंप कैलिफोर्निया में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. कोचेला घाटी से पुलिस हथियारबंद व्यक्ति को गिरफ्तार किया. शख्स के पास से नकली प्रेस कार्ड और बंदूक मिली है. पुलिस ने उसकी गाड़ी की तलाशी ली और बंदूक के साथ नकली पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है.

Donald Trump News: अमेरिका में अगले महीने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस दिशा में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. बीते दिन उन पर रैली के दौरान के हमले की खबर सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार (12 अक्टूबर) को ट्रंप कैलिफोर्निया में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. कोचेला घाटी से पुलिस हथियारबंद व्यक्ति को गिरफ्तार किया. ट्रंप पर पहले ही दो बार हमले हो चुके है, ऐसा कहा जा रहा है कि फिर से उनकी हत्या की कोशिश थी.
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान एक संदिग्ध वेम मिलर को गिरफ्तार किया गया. जिसकी उम्र 49 साल बताई गई है. इस संबंध में रिवरलसाइड काउंटी शेरिफ चाड ने मीडिया को बताया कि मुझे यकीन नहीं हो रहा कि हमने ट्रंप की एक और हत्या कोशिश को रोका है. शख्स के पास से नकली प्रेस कार्ड और बंदूक मिली है. पुलिस ने उसकी गाड़ी की तलाशी ली और बंदूक के साथ नकली पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है.
शख्स के पास अलग-अलग नामों से कई पासपोर्ट
शेरिफ चाड ने बताया कि "हमें जो पता है वह यह है कि वह अलग-अलग नामों वाले कई पासपोर्ट, नकली लाइसेंस प्लेट वाली एक अपंजीकृत गाड़ी और लोडेड आग्नेयास्त्रों के साथ आया था. अगर आप मुझसे अभी पूछ रहे हैं, तो शायद मेरे पास ऐसे डिप्टी थे जिन्होंने तीसरी हत्या की कोशिश को रोका."
पुलिस ने संदिग्ध को क्यों दी जमानत?
पलिस ने इस पूरे मामले पर संदिग्ध मिलर ने पूछताछ की और कई तीखे सवाल पूछे. इस दौरान उसने कहा कि वो पूर्व राष्ट्रपति को नुकसान पहुंचाने नहीं आया था. साउथर्न कैलिफ़ोर्निया न्यूज़ ग्रुप से बात करते हुए उन्होंने कहा, "ये आरोप पूरी तरह से बकवास हैं. मैं एक कलाकार हूँ, मैं आखिरी व्यक्ति हूँ जो किसी को भी हिंसा या नुकसान पहुँचा सकता है," और उसने खुद को ट्रम्प समर्थक बताया. इसके बाद मिलर को 5,000 डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया और जनवरी की शुरुआत में इंडियो लार्सन जस्टिस सेंटर में अदालत में पेश होने को कहा गया.