Begin typing your search...

Dilbert के क्रिएटर Scott Adams का निधन: ट्रंप की भविष्यवाणी, Net Worth- नस्लवाद विवाद और कैंसर से आख़िरी जंग की पूरी कहानी

Dilbert के क्रिएटर स्कॉट एडम्स (Scott Adams) का 68 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया. उनकी कॉमिक स्ट्रिप ने ऑफिस कल्चर पर दुनिया भर में पहचान बनाई, लेकिन 2023 में नस्लवादी बयानों के चलते कई अखबारों ने इसे बंद कर दिया. करीब 20 मिलियन डॉलर या 170 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक एडम्स ने ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी कर सुर्खियां बटोरी थीं. कैंसर से जूझते हुए उन्होंने “Be useful” का संदेश देकर दुनिया को अलविदा कहा.

Dilbert के क्रिएटर Scott Adams का निधन: ट्रंप की भविष्यवाणी, Net Worth- नस्लवाद विवाद और कैंसर से आख़िरी जंग की पूरी कहानी
X
( Image Source:  @TStheDeplorable-X )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 13 Jan 2026 11:46 PM IST

Scott Adams Death: ऑफिस की राजनीति, बेकार बॉस और सिस्टम की मूर्खताओं पर करारा तंज कसने वाला Dilbert सिर्फ एक कॉमिक स्ट्रिप नहीं था, बल्कि पूरी दुनिया के कर्मचारियों की आवाज़ बन चुका था. इसी किरदार को जन्म देने वाले अमेरिकी कार्टूनिस्ट स्कॉट एडम्स (Scott Adams) का 68 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया. स्कॉट एडम्स की जिंदगी उतनी ही विवादों और विरोधाभासों से भरी रही, जितनी उनकी रचनाएं तीखी थीं.

एक तरफ वह दुनिया के सबसे सफल कार्टूनिस्टों में गिने गए, जिनकी कॉमिक 65 देशों के 2,000 से ज्यादा अखबारों में छपी, तो दूसरी तरफ 2023 में नस्लवादी टिप्पणियों के आरोपों ने उनके करियर पर गहरा दाग लगा दिया. डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी करने वाले एडम्स एक प्रभावशाली पॉलिटिकल कमेंटेटर भी बने. कैंसर से आख़िरी जंग के दौरान उनका विदाई संदेश - “Be useful” - आज उनकी सबसे बड़ी विरासत बन गया है.

उनके निधन की पुष्टि उनकी पूर्व पत्नी शेली माइल्स ने अपने यूट्यूब पॉडकास्ट Real Coffee with Scott Adams के लाइव प्रसारण के दौरान की. शेली भावुक हो गईं और बस इतना कहा- “वह अब हमारे साथ नहीं हैं.”

Dilbert से ग्लोबल स्टारडम तक

1989 में शुरू हुई Dilbert ऑफिस कल्चर पर बनी सबसे तीखी और लोकप्रिय सटायर बन गई. एक ऐसा इंजीनियर जो काबिल है, लेकिन सिस्टम और बॉस की मूर्खताओं से जूझता रहता है - यह किरदार दुनियाभर के कर्मचारियों की आवाज़ बन गया. Dilbert 65 देशों के 2,000 से ज्यादा अखबारों में छपा, बाद में इस पर किताबें, एनिमेटेड टीवी सीरीज़ और वीडियो गेम भी बने.

2023 में करियर का सबसे बड़ा झटका

2023 में स्कॉट एडम्स का करियर उस वक्त विवादों में घिर गया, जब उन्होंने अश्वेत अमेरिकियों को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. कई बड़े अखबारों, जिनमें Washington Post भी शामिल था, ने Dilbert को छापना बंद कर दिया. एडम्स ने सफाई दी कि उनके बयान को संदर्भ से अलग दिखाया गया, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था.

कितनी थी Scott Adams की नेटवर्थ?

Celebrity Net Worth के मुताबिक, Scott Adams की कुल संपत्ति करीब 20 मिलियन डॉलर (लगभग ₹170 करोड़) आंकी गई थी. कॉमिक्स के अलावा उन्होंने कई सेल्फ-हेल्प बुक्स लिखीं, एक वेजिटेरियन फूड कंपनी शुरू की और सोशल मीडिया और पॉडकास्ट के जरिए एक पॉलिटिकल इन्फ्लुएंसर के रूप में उभरे.

ट्रंप की भविष्यवाणी और व्हाइट हाउस कनेक्शन

2015 में एडम्स ने दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की 98% संभावना है. 2018 में वह व्हाइट हाउस पहुंचे और ओवल ऑफिस में ट्रंप से मुलाकात भी की. ट्रंप ने उनके निधन पर लिखा, "वह महान इन्फ्लुएंसर थे, जिन्होंने मुझे तब सपोर्ट किया जब यह फैशन में नहीं था."

कैंसर, आख़िरी संदेश और विदाई

मई 2025 में एडम्स ने बताया था कि उन्हें प्रोस्टेट कैंसर है, जो हड्डियों तक फैल चुका है. जनवरी 2026 में उन्होंने साफ कहा था कि उनके बचने की उम्मीद बेहद कम है. उनका आख़िरी संदेश था - "मेरी ज़िंदगी शानदार रही. अगर मेरे काम से आपको कुछ मिला है, तो उसे आगे बढ़ाइए. उपयोगी बनिए. मैं आप सबसे आख़िरी सांस तक प्यार करता हूं."

  • निजी जीवन भी दर्द और उतार-चढ़ाव से भरा
  • 2006 में शेली माइल्स से शादी, 2014 में तलाक
  • शेली के बेटे जस्टिन की 2018 में फेंटेनाइल ओवरडोज़ से मौत
  • 2020 में मॉडल क्रिस्टिना बाशम से दूसरी शादी, 2022 में तलाक
वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख