Begin typing your search...

सेना के मेजर ने जेल में किया इमरान खान के साथ कुकर्म? एक्स पोस्ट ने खोली पाकिस्तानी जेल की काली सच्चाई, वायरल मेडिकल रिपोर्ट

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर यह सनसनीखेज दावा किया गया है कि अदियाला जेल में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ एक पाकिस्तानी सेना के मेजर ने यौन उत्पीड़न किया है. यह आरोप ऐसे समय पर सामने आया है जब खान की सेहत को लेकर पहले से ही गंभीर चिंताएँ जताई जा रही थीं. मार्च में सरकारी डॉक्टरों की टीम ने जेल में उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया था, लेकिन रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई.

सेना के मेजर ने जेल में किया इमरान खान के साथ कुकर्म? एक्स पोस्ट ने खोली पाकिस्तानी जेल की काली सच्चाई, वायरल मेडिकल रिपोर्ट
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 3 May 2025 11:48 AM IST

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ जेल में एक पाकिस्तानी सेना के मेजर ने यौन उत्पीड़न किया है. एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वायरल पोस्ट में यह भी कहा गया कि पाकिस्तान की जेलों में पुरुषों के खिलाफ यौन हिंसा कोई नई बात नहीं है . इसे अक्सर कैदियों की आत्म-सम्मान और मनोबल तोड़ने के हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

इधर, मार्च माह में इमरान खान की तबीयत को लेकर चिंताएं तब और बढ़ गईं जब एक सरकारी मेडिकल टीम अदियाला जेल में उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची. डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मेडिकल जांच लगभग आधे घंटे तक चली थी, लेकिन इसकी रिपोर्ट तुरंत सार्वजनिक नहीं की गई.

उठे ये सवाल

पीटीआई के वरिष्ठ नेताओं ने भी जेल में खान के साथ हो रहे व्यवहार पर सवाल उठाए हैं. पार्टी का कहना है कि न तो इमरान खान को उनकी बहनों या रिश्तेदारों से मिलने की इजाजत मिल रही है और न ही उनके निजी डॉक्टर को उनसे मिलने दिया जा रहा है. इन तमाम बातों से उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंता और ज्यादा गहरा गई है. हालांकि इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर आधारित है.

इससे पहले उठ चुकी है रिहाई की मांग

दूसरी ओर इमरान खान को जेल से बाहर निकालने की मांग की उठ रही है. जिसमें इमरान समर्थकों का कहना है कि भारत के पहलगाम में जो हमला हुआ, 'उसके पीछे सीधे-सीधे पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर का हाथ है. इस हमले में 26 लोगों की जान गई और 17 लोग घायल हुए. इस आरोप के बाद #ResignAsimMunir और #BoycottFaujiDhanda जैसे ट्रेंड्स के जरिए सेना पर जनता का भरोसा और भी कमज़ोर होता दिख रहा है.

अगला लेख