Begin typing your search...

भारत-पाक मसले पर कोलंबिया ने क्यों बदला रुख? शशि थरूर के सवालों ने खोली राज़ की परतें

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की कूटनीतिक पहल से कोलंबिया ने पाकिस्तान के पक्ष में दिया अपना पुराना बयान वापस ले लिया. भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ कार्रवाई थी, न कि कोई युद्ध. कोलंबिया ने अब भारत की स्थिति को समझा और भविष्य में संवाद जारी रखने की बात कही.

भारत-पाक मसले पर कोलंबिया ने क्यों बदला रुख? शशि थरूर के सवालों ने खोली राज़ की परतें
X
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Updated on: 31 May 2025 7:59 AM IST

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान की चालाकी को कोलंबिया के सामने खुलकर उजागर किया. कोलंबिया ने पहले भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हुई मौतों पर संवेदना जताई थी, जिससे भारत में नाराज़गी थी. थरूर ने इस पर कड़ा एतराज जताया और बताया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है, किसी बेगुनाह पर हमला नहीं कर रहा. थरूर की इस साफगोई के बाद कोलंबिया ने अपने पुराने बयान को वापस ले लिया.

कोलंबिया की उप विदेश मंत्री रोसा योलांडा विलाविसेनियो ने भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और कहा कि उन्हें अब पूरी जानकारी मिल चुकी है कि असल में भारत और पाकिस्तान के बीच क्या हुआ था. उन्होंने माना कि पुराना बयान अधूरी जानकारी पर आधारित था. अब कोलंबिया भारत की स्थिति को समझता है और बातचीत का सिलसिला जारी रहेगा.

भारत की बात मानी गई: थरूर

थरूर ने कहा कि कोलंबिया की सरकार ने विनम्रता से माना कि उनकी प्रतिक्रिया गलतफहमी पर आधारित थी. उन्होंने अपने बयान को वापस लिया और भारत की स्थिति को पूरी तरह समझा. यह भारत की कूटनीतिक जीत है, जिससे साफ होता है कि सच्चाई को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी महत्व मिल रहा है.

पाकिस्तान की पोल खोलने का मिशन

भारत का यह प्रतिनिधिमंडल हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद दुनिया भर में यह संदेश देने के लिए गया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है. थरूर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कोलंबिया को बताया कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों को समर्थन दे रहा है. इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकी अड्डों को तबाह किया.

भारत की सख्त नीति और दुनिया को संदेश

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने साफ कहा कि भारत हमला करने वालों और खुद को बचाने वालों को एक नजर से नहीं देख सकता. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत की नीति स्पष्ट है – आतंक का जवाब आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई से ही दिया जाएगा. यह प्रतिनिधिमंडल इससे पहले गुयाना और पनामा भी जा चुका है और अब ब्राज़ील होते हुए अमेरिका पहुंचेगा.

आतंकवाद विरोधी नीति का समर्थन

प्रतिनिधिमंडल ने कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति और लिबरल पार्टी प्रमुख सीजर गाविरिया से भी मुलाकात की. गाविरिया ने भारत की आतंकवाद विरोधी नीति का खुलेआम समर्थन किया. प्रतिनिधिमंडल कोलंबिया की संसद, मीडिया और थिंक टैंकों से बातचीत कर रहा है ताकि भारत की बात हर स्तर पर पहुंचे. इसके बाद टीम ब्राज़ील और अमेरिका जाकर बाकी देशों को भी भारत की स्थिति से अवगत कराएगी.

ऑपरेशन सिंदूर
अगला लेख