Begin typing your search...

ट्रम्प, बिल क्लिंटन, बिल गेट्स… एप्स्टीन एस्टेट से मिली 19 नई Photos में दिखे कई दिग्गज चेहरे

अमेरिका की सियासत एक बार फिर हिल गई है. जेफ्री एप्स्टीन की एस्टेट से सामने आई 19 नई तस्वीरों ने कई बड़े और शक्तिशाली नामों को चर्चा में ला खड़ा किया है. CNN में छपी रिपोर्ट मुताबिक, हाउस ओवरसाइट कमेटी की डेमोक्रेटिक मेंबर्स ने इन तस्वीरों को सार्वजनिक किया है

ट्रम्प, बिल क्लिंटन, बिल गेट्स… एप्स्टीन एस्टेट से मिली 19 नई Photos में दिखे कई दिग्गज चेहरे
X
( Image Source:  @atrupar- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 12 Dec 2025 9:11 PM IST

अमेरिका की सियासत एक बार फिर हिल गई है. जेफ्री एप्स्टीन की एस्टेट से सामने आई 19 नई तस्वीरों ने कई बड़े और शक्तिशाली नामों को चर्चा में ला खड़ा किया है. CNN में छपी रिपोर्ट मुताबिक, हाउस ओवरसाइट कमेटी की डेमोक्रेटिक मेंबर्स ने इन तस्वीरों को सार्वजनिक किया है, जिनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, बिल क्लिंटन, टेक दिग्गज बिल गेट्स, स्टीव बैनन, रिचर्ड ब्रैनसन और कई हाई-प्रोफाइल लोग एप्स्टीन के साथ नजर आ रहे हैं.

कमेटी के मुताबिक, ये तस्वीरें एप्स्टीन की एस्टेट से मिली हैं और यह दिखाती हैं कि किस तरह यह कुख्यात फाइनेंसर वर्षों तक दुनिया के ताकतवर लोगों के बीच घिरा रहा. हालांकि किसी भी तस्वीर में नाबालिग या किसी अपराध का दृश्य नहीं है, लेकिन इन फोटोज़ ने एप्स्टीन के संबंधों पर नए सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं.

एस्टेट से मिली 19 तस्वीरें, ट्रम्प कंडोम से लेकर हाई-प्रोफाइल मीटिंग्स तक

एक फोटो में एक कटोरे में ट्रम्प के चेहरे वाले "novelty condoms" रखे दिखते हैं, जिसमें लिखा है-“Trump condom $4.50” और हर कंडोम पर छपा संदेश-“I’m HUUUUGE! एक अन्य फोटो में ट्रम्प छह महिलाओं के साथ दिखाई देते हैं, जिनके चेहरे कमेटी ने ब्लर कर दिए हैं.

अन्य तस्वीरों में शामिल हैं- स्टीव बैनन और एप्स्टीन का मिरर सेल्फी, बिल क्लिंटन, एप्स्टीन, मैक्सवेल और एक दंपति के साथ, बिल गेट्स, पूर्व प्रिंस एंड्र्यू के साथ, हार्वर्ड के पूर्व अध्यक्ष लैरी समर्स व वकील एलन डर्शोविट्ज भी तस्वीरों में मौजूद. अब तक 95,000 से ज्यादा फोटोज़- कमेटी की बड़ी जांच

कमेटी को एप्स्टीन की एस्टेट से अब तक हजारों तस्वीरें, ईमेल, दस्तावेज और रिकॉर्डिंग मिल चुकी हैं. वकीलों ने कमेटी को लिखे पत्र में कहा कि वे 1990 से 2019 तक एप्स्टीन द्वारा इस्तेमाल की गई सभी प्रॉपर्टीज़ से जुड़े फोटो और वीडियो उपलब्ध कराएंगे.

डोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख