Begin typing your search...

लड़की ने फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी छोड़ शुरू किया सूअर पालने का धंधा, 2 ही महीने में कमा लिए 22 लाख

चीन में जहां युवा कैरियर की तुलना में व्यक्तिगत हितों और जीवन की गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां 27 साल की महिला ने एयरलाइन की नौकरी छोड़कर सुअर पालन का काम शुरू किया और हर महीने में ₹22.8 लाख की कमाई कर रही है. महिला का नाम यांग है जो अपने माता पिता के साथ रह कर फार्म चला रही है.

लड़की ने फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी छोड़ शुरू किया सूअर पालने का धंधा, 2 ही महीने में कमा लिए 22 लाख
X
( Image Source:  Freepik )
कुसुम शर्मा
Edited By: कुसुम शर्मा

Updated on: 24 Jan 2025 7:39 AM IST

आपने अक्‍सर सुना होगा कि कोई व्‍यक्‍त‍ि अपनी शानदार नौकरी को छोड़ कर खुद का कारोबार करना शुरू कर देता है. लेकिन ऐसे लोगों की कामयाबी की कहानियां बहुत ज्‍यादा सुनने को नहीं मिलती हैं. अब चीन से एक ऐसा ही दिलचस्‍प मामला सामने आया है जिसमें फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी छोड़ एक लड़की ने सूअर पालने का धंधा शुरू कर दिया. और आश्‍चर्य इस बात का है कि जहां नौकरी में वो हर महीने बमुश्किल 32000 रुपये कमा पाती थी, इस नए बिजनेस से उसने केवल दो महीनों में ही 22 लाख से ज्‍यादा की कमाई कर डाली.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (एससीएमपी) की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की 27 साल की एक पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट यांग यान्शी ने एयलाइन करियर छोड़ कर पशुपालन करना शुरू कर दिया और केवल दो महीनों में लगभग 22.8 लाख रुपये की कमाई की. जानकारी के अनुसार हेइलोंगजियांग के एक ग्रामीण परिवार में जन्मी यांग ने शंघाई में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर पांच साल तक काम करने से पहले उच्च शिक्षा हासिल की. ​​चुनौतीपूर्ण दौर में, उनका मासिक वेतन घटकर लगभग 2,800 युआन यानी 32,000 रुपये रह गया.

मां की हालत सुन ले लिया फैसला

शंघाई में रहते हुए, यांग अक्सर अपने माता-पिता से फाइनेंशियल सपोर्ट मांगती थी. बाद में उसे पता चला कि उसके माता-पिता ने अपने खर्चों को नजरअंदार कर उसकी लाइफ्स्टाइल के लिए कर्ज लिया था. अक्टूबर 2022 में, अपनी मां के चल रहे इलाज के बारे में जानने के बाद, यांग ने शर्मिंदगी महसूस करते हुए इस्तीफा देने और घर लौटने का फैसला किया. यांग ने बताया कि, "मेरे माता-पिता हमेशा मुझे अच्छी खबरें बताते थे लेकिन बुरी खबरें छिपाते थे. मैं उनके साथ रहना चाहती थी और घर से इतनी दूर नहीं रह सकती."

यांग संभालती हैं सूअर फार्म

अप्रैल 2023 तक, यांग ने एक रिश्तेदार के सूअर फार्म को संभाल लिया था, और एक वीडियो प्लेटफ़ॉर्म पर अपने खेती के अनुभवों को साझा करते हुए उसने लगभग 1.2 मिलियन फ़ॉलोअर्स जुटाए. उनके वीडियो में उन्हें सूअर का चारा तैयार करते, जानवरों की देखभाल करते और खेत की देखभाल करते दिखाया गया है. कभी-कभी बातचीत के दौरान वो अच्छे कपड़े पहनती हैं. वही अपने दृढ़ संकल्प को लोकर उन्होंने कहा, "मैं सूअर फार्म में इतनी मेहनत करती हूं कि मेरी पीठ और कमर में हर दिन दर्द होता है."

दो महीनों में की लाखों की कमाई

बता दें कि पिछले दो महीनों में, सूअर पालन, पशुधन बिक्री और सोशल मीडिया से यांग ने 200,000 युआन यानी 22.8 लाख रुपए से अधिक की कमाई की है. वह भविष्य में अपने फार्म का विस्तार करने, एक स्‍पेशल स्टोर और एक होटल खोलने की योजना बना रही है.

यूजर्स ने यांग के काम को सराहा

यांग की यात्रा ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का काफी ध्यान आकर्षित किया है. एक यूजर ने कमेंट किया, "आपका काम सराहनीय है, एक बहादुर और स्मार्ट लड़की अच्छी तरह से रह सकती है, चाहे वह कोई भी पेशा चुने."

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख