अमीरों की संपत्ति जब्त! चीन में फ्लाइट छोड़ बस-ट्रेन से यात्रा, पाताल में समा रही 'ड्रैगन' की इकॉनोमी
China economy pressures: चीन ने अपनी कमजोर होती अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए नए उपाय कर रहा है. महामारी के बाद से संपत्ति में गिरावट, बढ़ते सरकारी कर्ज और बेरोजगारी तथा कम खपत ने चीनी विकास को धीमा कर दिया है. वहीं ट्रम्प ने अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद चीनी निर्मित वस्तुओं पर 60% तक का टैरिफ लगाने की घोषणा की है.
China economy pressure: एशिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था माने जाने वाली चीन की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. ड्रैगन की अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है.चीन की आबादी लगातार दो सालों से घट रही है. इसके बाद भी नौकरी बाजार में मंदी है. लोग बेरोजगारी के चरम स्तर पर हैं.
अपनी खराब स्थिति से गुजर रहे चीन को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है. डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के दो दिन बाद ही चीन से इम्पोर्ट होने वाली वस्तुओं पर 60 प्रतिशत तक टैरिफ़ लगाने का प्रस्ताव रखा. चीन में रियल एस्टेट क्षेत्र में 2021 के बाद से भारी गिरावट आई है, जिससे स्थानीय सरकार के राजस्व में काफी कमी आई है. इससे आम नागरिकों की स्थिति खराब है.
पैसों की किल्लत में जनता
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में उच्च युवा बेरोजगारी और कम आय ने एक नए चलन को जन्म दिया है, जिसमें युवा फ्लाइट को छोड़कर लंबी और असुविधाजनक बस और ट्रेन यात्रा करना पसंद कर रहे हैं. ये पैसे की किल्लत और बेरोजगारी में चुना गया एक विकल्प है. ये लोग पैसे बचाने और अधिक किफायती यात्रा करने के तरीके के रूप में अल्ट्रा-लंबी यात्राओं की शारीरिक असुविधा को अपना रहे हैं.
लोगों से जबरन पैसे वसूल रही पुलिस
वॉयस ऑफ अमेरिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन भर में पुलिस प्राइवेट बिजनेसमैन मालिकों को निशाना बना रही है और उनकी संपत्ति फ्रीज कर रही है. इसके अलावा फंड जारी करने के बदले में पैसे की मांग कर रही है. सितंबर से ग्वांगझू में पुलिस से छिपने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है, लेकिन जबरन वसूली से बचने के लिए अधिकारियों से बच रहा है. इस दौरान पुलिस ने उसके सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए.
देश छोड़ना चाहते हैं लोग
चीन के कई लोग और बिजनेसमैन अब गिरफ्तारी से बचने के लिए इन अवैध जुर्मानों का भुगतान करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. यदि वह पुलिस को पैसे नहीं देते हैं तो उन्हें जेल में डाल जा रहा है. झांग नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि लोगों के पास एकमात्र विकल्प चीन को पूरी तरह से छोड़ देना है. उन्होंने कहा, 'मैं अब चीन की इस भूमि पर नहीं रहना चाहता हूं. यह अब बेकार है.'
अर्थव्यवस्था बचाने की कोशिश
अपनी चरमराती अर्थव्यवस्था के बीच चीनी की सरकार ने शुक्रवार यानी 10 नवंबर 2024 को 10 ट्रिलियन युआन या 1.4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर (1 अमेरिकी डॉलर = 7.17 चीनी युआन) (लगभग 1 लाख अरब रुपये) के पैकेज को मंज़ूरी दे दी है. इसका उद्देश्य धीमी पड़ती घरेलू अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और स्थानीय सरकारों को राहत देना है.





