Begin typing your search...

फ्लाइट में चढ़ी बिल्ली और फिर तमाशा! दो दिन तक फरमाती रही आराम, क्रू मेंबर्स हुए परेशान| VIDEO

Germany Viral Video: जर्मनी में एक बिल्ली फ्लाइट के अंदर घुस गई और दो दिनों तक बाहर नहीं निकली. इस वजह से फ्लाइट को रद्द कर दिया गया और यात्रियों को परेशानी हुई. फ्लाइट के क्रू मेंबर सहित यात्री बिल्ली को भगाने के लिए बहुत प्रयास किया लेकिन बिल्ली अपनी जिद्द पर अड़ी रही. वह इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

फ्लाइट में चढ़ी बिल्ली और फिर तमाशा! दो दिन तक फरमाती रही आराम, क्रू मेंबर्स हुए परेशान| VIDEO
X
( Image Source:  @uncensorednews9 )

Germany Viral Video: अक्सर जब भी हम कहीं बाहर जाते हैं तो बिल्ली रास्ता काट देती है और फिर हम कुछ देर के लिए रुक जाते हैं. यह घटना को हर किसी के साथ आम हो गई, लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि बिल्ली ने एक फ्लाइट को उड़ने से रोक दिया. सुनने में अजीब है लेकिन जर्मनी में कुछ ऐसा ही हुआ. एक बिल्ली फ्लाइट में चढ़ गई और दो दिनों तक कब्जा करके रखा, जिससे यात्रा को टालना पड़ा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी में बिल्ली ने रयानएयर जेट के अंदर घुसकर विमान को छोड़ने से इनकार कर दिया. वह दो दिनों तक फ्लाइट में बैठी रही. जब उसने निकालने की कोशिश की गई तो वो इधर-उधर भागने लगती और फ्लाइट के स्टाफ व बिल्ली के बीच मानों चूहे-बिल्ली जैसा खेल शुरू हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

फ्लाइट में सवार हुई बिल्ली

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बिल्ली ने रयानएयर जेट के अंदर छुप कर बैठी थी, जैसे ही उड़ान भरने की बारी आई तो पायलट को 'म्याऊ म्याऊ' की आवाज सुनाई दी. इसके बाद फ्लाइट के अंदर तलाश शुरू हो गई कि आवाज कहां से आ रही है. फिर विमान के अंदर छिपी एक बिल्ली मिली. उसे पकड़ने के लिए गए तो वह विमान की वायरिंग में और भी अंदर चली गई, जिससे बाद सुरक्षा कारणों की वजह से फ्लाइट का संचालन रद्द करना पड़ा. दो दिनों से ज्यादा समय तक उड़ान में देरी की, जिससे विमान में कोई हताहत नहीं हुआ.

जिद्द पर अड़ी बिल्ली

रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्लाइट स्टाफ ने बिल्ली को ट्रैक करने के लिए हवाई जहाज से बार-बार पैनल हटाए, लेकिन वह फ्लाइट के अलग-अलग हिस्सों में चली गई, जिससे उसे पकड़ना लगभग असंभव हो गया. इस बात की भी चिंता थी कि बिल्ली विमान के किसी हिस्से में फंस सकती है और किसी की नजर में न आने पर मर सकती है. हालांकि, दो दिन बाद, बिल्ली ने आखिरकार स्वेच्छा से विमान से बाहर आ गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह आराम से खुले दरवाजे से बाहर निकली, सीढ़ियों से नीचे उतरी और रनवे पर ऐसे घूमती रही जैसे कुछ हुआ ही न हो.

वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिससे इंटरनेट पर हंसी के ठहाके लग रहे हैं. कई लोगों ने इस वीडियो को ऑनलाइन शेयर किया, एक यूजर ने लिखा, 'म्याऊ म्याऊ, मैं नहीं जाऊंगी' घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट के संचालन के दौरान काफी परेशानी हुई. सूत्रों ने बताया कि विमान में एक आवारा जानवर (बिल्ली) होने से 30,000 फीट की ऊंचाई पर बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती थी और एयरलाइन को हजारों डॉलर का नुकसान हो सकता था.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख