रामनवमी पर भक्ति में लीन हुए कनाडाई PM! हिन्दुओं के प्रति दिखी उदारता, क्या देश की बदल रही हवा?
Canada PM Mark: कनाडाई PM मार्क कार्नी रामनवमी पर हिंदू मंदिर गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की. कनाडा में पिछले कुछ सालों से हिंदू समुदाय के लोगों के साथ काफी अत्याचार पर विवाद देखने को मिला. मंदिर में कार्नी की यात्रा ने कनाडा में बड़ा बदलाव आने के संकेत दिए हैं. पीएम कार्नी के हिन्दुओं के प्रति उदारता और ध्यान देने से लगता है कि अब देश में हिन्दुओं नागरिकों को भी अहमियत दी जाएगी.

Canada PM Mark: कनाडा में पिछली सरकार के दौरान खालिस्तान के प्रति जस्टिन ट्रूडो का झुकाव देखने को ज्यादा मिलता था. वह अक्सर हिंदू से ज्यादा दूसरे समुदाय की ओर ज्यादा उदार नजर आते थे, लेकिन अब कनाडा में बदलाव देखने को मिल रहा है. नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी राम नवमी के अवसर पर टोरंटो के BAPS श्री स्वामीनारायण में मंदिर पहुंचे. इससे कहा जा रहा है कि वह ट्रूडो से काफी अलग हैं और हिन्दू समर्थक हैं.
प्रधानमंत्री कार्नी का रामनमवी के शुभ अवसर पर हिंदू मंदिर में जाना काफी मायने रखता है. मंदिर में पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. अब उनकी फोटो पर सभी रिएक्शन दे रहे हैं.
पीएम ने शेयर की तस्वीरें
मार्क कार्नी ने एक्स हैंडल पर BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में रामनवमी पूजा की फोटो शेयर की है. साथ में एक पोस्ट में लिखा, कल रामनवमी उत्सव के मौके पर मैं स्वामीनारायण मंदिर टोरंटो में हिंदू समुदाय के लोगों के साथ शामिल हुआ. अपनी संस्कृति और परंपरा को हमारे साथ शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. सभी को रामनवनी की शुभकामनाएं.
हिंदू समुदाय के हितों की होगी रक्षा?
कनाडा में पिछले कुछ सालों से हिंदू समुदाय के लोगों के साथ काफी अत्याचार पर विवाद देखने को मिला. मंदिर में कार्नी की यात्रा ने कनाडा में बड़ा बदलाव आने के संकेत दिए हैं, अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम आने वाले दिनों में हिंदुओं के हितों के लिए फैसले ले सकते हैं और नीतियां बना सकते हैं.
हिंदू के लिए आवाजा उठाने वाले गैर-लाभकारी संगठन हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन ने समुदाय के सामने आने वाले चुनौतियों के बारे में बताया है. संगठन ने एक पोस्ट में कहा, पिछले कुछ सालों में कनाडा में रह रहे 10 लाख से ज्यादा हिंदूओं के सामने कई चुनौतियां आई हैं. नियमों और कानूनों का पालन करने के लिए जाने वाले हिंदू जिस संस्कृति में जाते हैं, उसमें सहजता से में घुल जाते हैं. जिससे समुदाय कमजोर हो जाता है.
हमले की चिंता
संगठन ने कहा कि कनाडा में रह रहे हिंदू ज्यादा कमाने और अच्छी खासी एजुकेशन के बाद भी उन्हों लो प्रोफाइल माना जाता है. इसलिए उन्हें राजनीतिक निर्णयों में शामिल नहीं किया जाता. कई बार उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है. अनुमान है कि पीएम कार्नी के हिन्दुओं के प्रति उदारता और ध्यान देने से लगता है कि अब देश में हिन्दुओं नागरिकों को भी अहमियत दी जाएगी.