Begin typing your search...

प्यार में मिला था धोखा तो पति की खाई राख, कनाडाई महिला ने सुनाई हार्टब्रेक की कहानी

कनाडाई लेखिका जेसिका वेट ने अपनी हार्टब्रेक की कहानी सुनाई है. उसने अपने दिवंगत पति की बेवफाई का पता चलने के बाद उसकी राख खा गई. उसके पति ने उसे कई बार धोखा दिया था, जिसके बाद वो अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाई. जेसिका ने लिखा कि वो मुझे धोखा दे रहा था. उसने कई महिलाओं के साथ संबंध भी बनाए थे.

प्यार में मिला था धोखा तो पति की खाई राख, कनाडाई महिला ने सुनाई हार्टब्रेक की कहानी
X
Credit- social media
निशा श्रीवास्तव
By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 7 Oct 2024 4:37 PM

Canada News: पत्नी और पत्नी का रिश्ता भरोसे पर टिका होता है. अगर यह भरोसा टूटता है तो फिर से रिश्तों के धागे नहीं जुड़ पाते हैं. प्यार में धोखा मिलना किसी भी मनुष्य के लिए बहुत दर्दनाक स्थिति होती है. कनाडा में ऐसा एक अजीब मामला सामने आया है. पति के धोखा देने पर पत्नी ने दिवंगत पति की राख ही खा ली.

कनाडाई लेखिका जेसिका वेट ने अपनी हार्टब्रेक की कहानी सुनाई है. उसने अपने दिवंगत पति की बेवफाई का पता चलने के बाद उसकी राख खा गई. उसके पति ने उसे कई बार धोखा दिया था, जिसके बाद वो अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाई.

जेसिका वेट ने सुनाई कहानी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेसिका वेट के पति का निधन साल 2015 में टेक्सास की ट्रिप के दौरान हुआ था. उनकी मौत के कुछ समय बाद पता चला कि उनके पति के दूसरी महिलाओं के साथ भी संबंध था. जिसके बाद जेसिका को गुस्सा आ गया और उसने पति की अस्थियों और राख को खा लिया. इतना ही नहीं उसने पालतू कुत्ते के मल में भी उसने पति की राख को मिला दिया.

निकाली सारी डिटेल

जेसिका ने ह्यूस्टन एस्कॉर्ट्स के अस्पताल का नंबर निकालने के लिए पति का आईपैड यूज किया. लेकिन जैसे ही उसने ह्यूटन डाला उसमें अपने आप ह्यूस्टन एस्कॉर्ट्स आ गया. उसकी सारी हिस्ट्री के बारे में पता चल गया. जेसिका को पता चला कि उसका पति कई अलग-अलग जगहों पर एस्कॉर्ट सर्विस ले चुका था. इसके लिए उसने बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए थे और वह लगातार अपनी वाइफ को धोखा दे रहा था.

किराए पर लिखा था अपार्टमेंट

जेसिका ने लिखा कि 'वह हमेशा कहीं जाता तो बोलता काम से जा रहा हूं, देर से आऊंगा. वो मुझे धोखा दे रहा था. उसने कई महिलाओं के साथ संबंध भी बनाए थे. उसके कंप्यूटर में हजारों पोर्न वीडियोज मिले थे.' बाद में जेसिका को पता चला कि उसने अमेरिका के फ्लोरिडा में एक अपार्टमेंट भी किराए पर ले रखा था, जहां वह अन्य महिलाओं के साथ संबंध बनाता था.

राख से स्वाद का जिक्र

जेसिका ने कहा कि 'सच जानने के बाद मैं सदमे से बाहर नहीं आ पा रही थी. मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मेरा पति मुझे धोखा दे रहा था. जेसिका ने बताया कि 'मैंने उसकी राख का कुछ हिस्सा लिया और वास्तव में उसे खा लिया. अवशेष मेरी उंगलियों पर सूखे लग रहे थे, बेकिंग पाउडर से भी मोटे, नमक से भी दानेदार. वे आंसू भरे पानी के साथ मिल गए, मेरी जीभ के पीछे एक खनिज मिट्टी की तरह मैंने उसे निगल लिया.'

अगला लेख