Begin typing your search...

नीचता पर उतरा कनाडा! भारतीय छात्रों के लिए फास्ट ट्रैक वीजा किया बंद, जानें क्या होगा असर

कनाडा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसने लाखों भारतीयों और अन्य विदेशी देशों के छात्रों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. कनाडा ने अपने स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) सिस्टम को अचानक बंद कर दिया है. जिसके तहत छात्रों को आसानी से वीजा मिल जाया करता था.

नीचता पर उतरा कनाडा! भारतीय छात्रों के लिए फास्ट ट्रैक वीजा किया बंद, जानें क्या होगा असर
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 9 Nov 2024 4:42 PM IST

कनाडा सरकार ने हाल ही में अचानक अपने स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) सिस्टम को बंद कर दिया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए फास्ट-ट्रैक स्टडी परमिट वीजा प्रक्रिया भी समाप्त हो गई है. यह योजना विशेष रूप से उन छात्रों के लिए बनाई गई थी जो जल्दी से वीजा परमिट प्राप्त करना चाहते थे. इस प्रक्रिया के तहत छात्रों को कुछ शर्तों को पूरा करना अनिवार्य था, लेकिन इससे वे कुछ ही हफ्तों में वीजा हासिल कर सकते थे.

SDS कार्यक्रम के माध्यम से, कई अंतरराष्ट्रीय छात्रों को लाभ हुआ था, खासकर उन लोगों को जिन्हें फास्ट-ट्रैक प्रक्रिया के तहत वीजा जल्दी मिल जाता था. अब इस कार्यक्रम के बंद होने से छात्रों को सामान्य वीजा प्रक्रिया से गुजरना होगा, जो अपेक्षाकृत धीमी और अधिक जटिल हो सकती है.

इस योजना के तहत 8 नवंबर को दोपहर 2 बजे मिले आवेदनों को आगे बढ़ाया जाएगा. जबकि इसके बाद आने वाले सभी आवेदनों पर नियमित तौर पर परमिट स्ट्रीम के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस कार्यक्रम के बंद होने से भारत और 13 अन्य देशों के छात्रों को अधिक लंबी वीजा प्रक्रियाओं से गुजरना होगा.

छात्रों पर क्या होगा असर?

कनाडा में पढ़ाई करने लिए हर साल लाखों भारतीय छात्र जाते है. अगस्त महीने जारी किए गए भारतीय सरकार के आंकड़ों के मुताबिक लगभग 13.35 लाख भारतीय छात्र विदेश में पढ़ रहे हैं. जिनमें से लगभग 4.27 लाख कनाडा में हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया कि 2013 से 2022 के बीच कनाडा में पढ़ाई करने के लिए जाने वाले भारतीय छात्रों की तादाद में 260 फीसद का इजाफा देखा गया.

अगला लेख