Begin typing your search...

कनाडा कोर्ट का न्याय! ट्रूडो की विदाई और निज्जर हत्याकांड में सभी 4 आरोपियों को मिली जमानत

India-Canada row: कनाडा की एक अदालत ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप निज्जर की हत्या के आरोपी सभी चार भारतीय नागरिकों को जमानत दे दी है. चार भारतीयों की पहचान करण बराड़, अमनदीप सिंह, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह के रूप में की गई है.

कनाडा कोर्ट का न्याय! ट्रूडो की विदाई और निज्जर हत्याकांड में सभी 4 आरोपियों को मिली जमानत
X
Nijjar Killing Case
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 9 Jan 2025 3:02 PM IST

Nijjar Killing Case: कनाडा की एक कोट्र ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप निज्जर की हत्या के आरोपी सभी चार भारतीय नागरिकों को ज़मानत दे दी है. चार भारतीय नागरिक करण बराड़, अमनदीप सिंह, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह पर फर्स्ट डिग्री मर्डर और हत्या की साजिश रचने का आरोप है.

भारतीयों पर लगे आरोप के मुकदमे को ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है, जिसकी अगली सुनवाई 11 फरवरी को होने वाली है. खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप निज्जर की जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में हत्या कर दी गई थी.

ट्रूडो ने लगाए थे भारत पर आरोप

ये खबर तब इंटरनेशनल तौर पर उछाला गया, जब जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया कि हत्या में भारत सरकार शामिल थी, जिसे भारत ने निराधार बताकर खारिज कर दिया है.

मई 2024 में पुलिस ने चारों को किया था अरेस्ट

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने मई 2024 में कनाडा में अलग-अलग जगहों से चार लोगों को गिरफ़्तार किया. हालांकि, प्रारंभिक सुनवाई के दौरान सबूत पेश करने में देरी के लिए अभियोजन पक्ष को कोर्ट ने फटकार लगाई थी.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी चार लोगों को मुकदमे की प्रतीक्षा करते हुए कार्यवाही पर रोक के तहत रिहा किया गया था. वे 18 नवंबर 2024 को सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट के रिकॉर्ड से पता चलता है कि उनकी स्थिति को 'N' के रूप में चिह्नित किया गया है, जिसका अर्थ है कि वे हिरासत में नहीं हैं. वे जमानत पर बाहर हो सकते हैं या कुछ शर्तों के तहत रिहा हो सकते हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख