ब्रेकअप का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं ब्रिटिश स्काईड्राइवर Jade Damarell, 15500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर दे दी जान
ब्रिटेन की 32 वर्षीय स्काइडाइवर जेड डामारेल ने अपने ब्रेकअप के अगले ही दिन 15,500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर जान दे दी. जांच में सामने आया कि उनका पैराशूट और ऑटोमैटिक एक्टिवेशन डिवाइस (AAD) दोनों सही थे, लेकिन उन्होंने जानबूझकर इन्हें इस्तेमाल नहीं किया. जेड ने हेलमेट कैमरा भी नहीं पहना था और AAD को बंद रखा. जेड एक अनुभवी स्काइडाइवर थीं, जिन्होंने 500 से अधिक डाइव की थीं. पुलिस का मानना है कि ब्रेकअप के बाद वे गहरे सदमे में थीं और आत्महत्या का कदम उठाया.

British Skydiver Jade Damarell Suicide News : ब्रिटेन से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरी दुनिया को झकझोर दिया. वेल्स (Wales) की 32 वर्षीय पेशेवर स्काइडाइवर जेड डैमारेल (Jade Damarell) ने जानबूझकर 15,500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. यह घटना अप्रैल 27 को हुई, ठीक उस रात के बाद जब उनका अपने पार्टनर से रिश्ता टूट गया था.
जेड डैमारेल एक बेहद अनुभवी स्काइडाइवर थीं, जिन्होंने अब तक 500 से ज्यादा डाइव की थीं. हादसे से एक दिन पहले ही उन्होंने छह बार सफल जंप किया था, लेकिन जब उन्होंने आखिरी बार छलांग लगाई, तो उनके पास न तो हेलमेट कैमरा था और न ही उन्होंने अपनी सेफ्टी डिवाइस यानी ऑटोमैटिक एक्टिवेशन डिवाइस (AAD) चालू किया. यह वही डिवाइस है जो किसी स्काइडाइवर की निर्धारित ऊंचाई और स्पीड पर अपने आप पैराशूट खोल देता है.
जांचकर्ताओं ने पाया कि उनका पैराशूट और AAD दोनों पूरी तरह सही स्थिति में थे. यानी जेड चाहतीं तो आसानी से अपनी जान बचा सकती थीं, लेकिन उन्होंने जानबूझकर पैराशूट नहीं खोला.
ब्रेकअप के बाद टूट चुकी थीं जेड
जेड की निजी जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. स्काइडाइविंग के दौरान ही उनकी मुलाकात एक शख्स से हुई थी, जिनसे वह पिछले छह महीने से रिलेशनशिप में थीं. दोनों एक साथ उस घर में रहते थे, जो खासतौर पर पैराशूटिस्ट्स के लिए एयरफील्ड के पास किराए पर लिया गया था, लेकिन उनके बीच अनबन के बाद रिश्ता टूट गया. यही उनके आत्मघाती कदम की सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है.
मौत से पहले छोड़ा भावुक संदेश
डरहम पुलिस के डिटेक्टिव इंस्पेक्टर एंड्रयू स्टीफेंसन के मुताबिक, जेड ने अपनी मौत से पहले अपने फोन की लॉक स्क्रीन पर एक मैसेज छोड़ा था. उसमें उन्होंने परिवार को फोन अनलॉक करने का तरीका बताया और साथ ही अपने सभी वित्तीय मामलों की जानकारी दी. इतना ही नहीं, उन्होंने परिवार से माफी मांगी और उनके प्यार व समर्थन के लिए धन्यवाद भी कहा.
परिवार ने जताया दुख
जेड के परिवार ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, "हमारी प्यारी बेटी जेड बेहद शानदार, खूबसूरत, बहादुर और सचमुच असाधारण इंसान थीं." जेड की इस दर्दनाक मौत ने स्काइडाइविंग कम्युनिटी और उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है.