'हर एक बंधक के लिए 5 मिलियन डॉलर देंगे', PM नेतन्याहू का ऑफर, हमास को फिर दी बड़ी चेतावनी
इजरायली पीएम ने गाजा यात्रा के दौरान कहा कि युद्ध खत्म होने के बाद हमास फिर कभी फिलिस्तीनी क्षेत्र पर शासन नहीं करेगा. उन्होंने हमास को खत्म करने की चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायली सशस्त्र बलों ने हमास की सैन्य क्षमताओं को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है.

PM Netanyahu Visit Gaza: इजरायल और हमास के बीच पिछले साल से जंग जारी है. इस युद्ध में सैकड़ों लोगों की जान चली गई, लेकिन युद्ध पर अभी भी विराम नहीं लगा है. दोनों एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. इस बीच मंगलवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा पहुंचे. जहां उन्होंने हमास को लेकर कई बड़ी बातें की.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली पीएम ने गाजा यात्रा के दौरान कहा कि युद्ध खत्म होने के बाद हमास फिर कभी फिलिस्तीनी क्षेत्र पर शासन नहीं करेगा. उन्होंने हमास को खत्म करने की धमकी देते हुए कहा कि इजरायली सशस्त्र बलों ने हमास की सैन्य क्षमताओं को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है.
पीएम नेतन्याहू की गाजा यात्रा
बीते दिन इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और सेना प्रमुख ने गाजा का दौरान किया. इस यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. जिसमें नेतन्याहू युद्धक जैकेट और बैलिस्टिक हेलमेट पहने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने समुद्र के तटीय क्षेत्र पर खड़े होकर वीडियो रिकॉर्ड किया. जानकारी के अनुसार पीएम यह दौरा इजरायल की सेना की जमीनी गतिविधियों की जानकारी लेने के लिए कर रहे थे.
हमास को दी चेतावनी
पीएम नेतन्याहू ने इस दौरान हमास को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि "हमास वापस नहीं आएगा" और उन्होंने उन इजरायली बंधकों के बारे में भी बात की जो अभी भी कैद में हैं. गाजा में लापता शेष 101 इजरायल बंधकों की तलाश जारी रहेगी. उन्होंने प्रत्येक बंधक की वापसी के लिए 5 मिलियन डॉलर का इनाम भी रखा गया है. उन्होंने आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए कहा, "जो कोई भी हमारे बंधकों को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत करेगा, उसके सिर पर खून होगा. हम कहीं से भी ढूंढकर ऐसा करने वाले को पकड़ लेंगे.
इजरायल-हमास के बीच नहीं थम रहा युद्ध
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने साल 2023 में इजरायल पर हमला किया था. जो कि इजरायल के इतिहास का सबसे भयानक और दर्दनाक दिन था. इस हमले में देश के 1,200 लोग मारे गए और 250 से ज़्यादा लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था. इस घटना के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों के बीच का विवाद अब तक जारी है. बता दें कि हमास का समर्थन करते हुए हिज़्बुल्लाह ने 8 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर गोलीबारी शुरू कर दी थी. जिसका बदला इजरायली सेना ने लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला करके लिया.