Begin typing your search...

कौन हैं Bill Ackman? चुनाव में किया ट्रम्प का समर्थन अब खुलेआम कर रहे उनकी नीतियों की आलोचना

Who Is Bill Ackman: बिल एकमैन ने 2024 के अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन किया था, लेकिन अब वह उनके खिलाफ हो गए हैं. ट्रम्प सरकार की नई टैरिफ पॉलिसी की उन्होंने आलोचना की है. इस नीति से देश की आर्थिक स्थिति खराब होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा यह नीति गलत और बहुत खतरनाक है.

कौन हैं Bill Ackman? चुनाव में किया ट्रम्प का समर्थन अब खुलेआम कर रहे उनकी नीतियों की आलोचना
X
( Image Source:  @readswithravi, @MJTruthUltra )

Who Is Bill Ackman: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने 2 अप्रैल को टैरिफ पॉलिसी को लागू कर दी है. जिसका असर 60 देशों पर पड़ा है. कई देशों में ट्रम्प सरकार की इस नीति की आलोचना की है. अब इसे लेकर ट्रम्प के समर्थक भी उनके खिलाफ हो गए हैं. चुनाव में अबरपति बिल एकमैन (Bill Ackman) ने उनका सपोर्ट किया था, लेकिन अब वहीं राष्ट्रपति का विरोध कर रहे हैं.

बिल एकमैन ने एक्स पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति की नई टैरिफ नीति पर जमकर हमला बोला है. इसे गलत और खतरनाक बताया है. उनका कहना है कि इस पॉलिसी से अमेरिका की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो जाएगी. खराब गणित की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है.

कौन हैं बिल एकमैन?

  1. बिल एकमैन पार्शिंग स्क्वायर कैपिटल मैनेजमेंट के संस्थापक और सीईओ हैं. उन्होंने 2004 में पार्शिंग स्क्वायर की स्थापना की थी. फोर्ब्स के अनुसार, बिल एकमैन की कुल संपत्ति 8.8 बिलियन डॉलर है.
  2. एकमैन का जन्म 11 मई 1966 को न्यूयॉर्क में हुआ था. उन्होंने 1988 में हार्वर्ड कॉलेज से सोशल स्टडीज में डिग्री लेकर मैग्ना कम लाउड ग्रेजुएशन किया. तब वह अपने हॉस्टल के कमरे से 'लेट्स गो' ट्रैवल गाइड्स के लिए विज्ञापन बेचते थे.
  3. उन्होंने 1992 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए पूरा किया और उसी साल डेविड बर्कोविट्ज के साथ मिलकर 'गॉथम पार्टनर्स' नाम के एक इन्वेस्टमेंट फर्म की शुरुआत की. 1998 तक यह फर्म 500 मिलियन डॉलर की संपत्ति संभाल रही थी, लेकिन 2002 में कानूनी समस्याओं के कारण यह बंद हो गई.
  4. एकमैन ने वर्ष 1994 में करेन ऐन हर्सकोविट्ज़ से शादी की, जो एक लैंडस्केप आर्किटेक्ट थीं. हालांकि साल 2016 वह अलग हो गए और दोनों ने तलाक ले लिया. इस शादी से उनके तीन बेटियां हैं.
  5. एकमैन ने 2004 में 'पर्शिंग स्क्वायर कैपिटल मैनेजमेंट' नाम की हेज फंड कंपनी शुरू की, जो आज 15 बिलियन डॉलर का प्रबंधन करती है. इसने चिपोटले, हिल्टन और अल्फाबेट जैसी बड़ी कंपनियों में निवेश किया है.
  6. जानरकारी के अनुसार एकमैन ने 2010 में JC Penney में इनवेस्ट किया और उसके बोर्ड में शामिल हुए. तीन साल बाद किसी कारण से वह बाहर भी हो गए.
  7. उन्होंने 2011 में न्यूयॉर्क टाइम्स ने उन्हें फाइनेंस वर्ल्ड का स्मार्ट-अलेकी बॉय वंडर कहा.
  8. 2012 में हर्बालाइफ को पिरामिड स्कीम बताते हुए इसके स्टॉक्स में 1 बिलियन डॉलर का शॉर्ट इन्वेस्टमेंट किया.
  9. पिछले साल अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया, जबकि पहले वे डेमोक्रेटिक पार्टी को समर्थन देते थे. उन्होंने कहा कि मौजूदा डेमोक्रेटिक पार्टी अब उनके विचारों से मेल नहीं खाती.
  10. उनकी दूसरी पत्नी का नाम नेरी ऑक्समैन हैं. वह एक इसराइली डिजाइनर और प्रोफेसर हैं.
वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख