न्यूयॉर्क में हिंदू मंदिर में हमला, 'वापस जाओ' की धमकी, नफरत फैलाने की रची जा रही साजिश?
कैलिफोर्निया में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में 25 सितंबर रात को तोड़फोड़ को अंजाम दिया गया. साथ ही इस तोड़फोड़ के साथ विरोधी संदेशों के साथ तोड़फोड़ की गई. इसी के साथ-साथ दीवार पर हिंदू वापस जाओ लिखते हुए धमकी दी गई है. इस धमकी से स्थानीय हिंदू समुदाय में डर का माहौल है.

कैलिफोर्निया में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में 25 सितंबर रात को तोड़फोड़ को अंजाम दिया गया. साथ ही इस तोड़फोड़ के साथ विरोधी संदेशों के साथ तोड़फोड़ की गई. बता दें कि 10 दिन पहले भी ऐसी घटना घट चुकी है.
लेकिन दस दिन से भी कम समय में एक बार फिर ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार तोड़फोड़ के साथ-साथ 'हिंदू वापस जाओ' के नारे दीवारों पर लिखे दिखाई दिए गए.
दीवारों पर लिखी गई धमकी
बता दें कि मंदिर की दीवारों पर हिंदुओं वापस जाओ जैसे धमकी भरे नारे दिखाई दिए. इस नारों से स्थानिय हिंदू समुदाय में तनावपूर्ण स्थिति है. वहीं अमी बेरा, जो यूएस हाउस में सैक्रामेंटा काउंटी का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सैक्रामेंटोकाउंटी में धार्मिक कट्टरता और नफरत के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं हमारे समुदाय में बर्बरता के इस स्पष्ट कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं. हम सभी को असहिष्णुता के खिलाफ खड़ा होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे समुदाय में हर कोई, आस्था की परवाह किए बिना, सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे.
नफरत फैलाने के लिए मंदिरों को बनाया जा रहा निशाना
इस संबंध में हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन की ओर से न्यायपालिका समिति को पत्र लिखकर FBI और कैलिफोर्निया दोनों राज्यों के हालिया आंकड़ों का हवाला देते हुए, विशेष रूप से हिंदू पूजा स्थलों के खिलाफ हिंदू विरोधी नफरत के इतिहास और चिंताजनक वृद्धि" का विवरण दिया है. घटना की निंदा करते हुए कहा कि 'हम @BAPS_PubAffairs के साथ खड़े हैं और न्याय की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि यह अस्वीकार्य है कि भारतीय और हिंदू अमेरिकी समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है.कैलिफोर्निया में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में 25 सितंबर रात को तोड़फोड़ को अंजाम दिया गया. साथ ही इस तोड़फोड़ के साथ विरोधी संदेशों के साथ तोड़फोड़ की गई. इसी के साथ-साथ दीवार पर हिंदू वापस जाओ लिखते हुए धमकी दी गई है. इस धमकी से स्थानीय हिंदू समुदाय में डर का माहौल है.
पहले भी हुई थी तोड़फोड़
आपको बता दें कि इससे पहले भी इसी मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. उस दौरान इस तोड़फोड़ पर भारत के वाणिज्य दूतावास ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि ऐसे जघन्य कृत्य में शामिल अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि न्यूयॉर्क के मेलविले स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ अस्वीकार्य है। दूतावास संबंधित लोगों के संपर्क में है और इसके दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है.