ट्रेन के सामने खड़े होकर बना रहा था वीडियो, हुई जोरदार टक्कर; अब लोग कर रहे ये मांग
सोशल मीडिया पर रील बनाकर उसपर लाइक और कमेंट पाने की चाहत में लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. बांग्लादेश से ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है. जहां कुछ बच्चे चलती हुई ट्रेन के सामने खडृे होकर वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा होता है कि लोग बांग्लादेश में टिक-टॉक बैन की मांग कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर रील्स बना कर जल्द से जल्द फेमस होने की चाह आजकल बच्चों और बड़ों में दिखाई देती है. इसके लिए नई जगह पर जाकर तरह-तरह के शूट करना लोगों के बीच एक क्रेज सा बन चुका है. लेकिन इस दौरान सुरक्षा का ध्यान बहुत ही कम लोग देते हैं. ऐसा ही एक मामला बांग्लादेश के शिंगीमारी सामने आया है.
बेहतरीन लॉकेशन पर वीडियो शूट करने की चाह में बांग्लादेश में कुछ बच्चों ने रेलवे स्टेशन पर जाकर रील बनाने का सोचा. वीडियो में देखा गया कि सामने से ट्रेन आ रही है, और कुछ बच्चे वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. इसी दौरान एक हादसा होता है. जिसमें कुछ बच्चों को गंभीर चोटें आती हैं.
ऐसे डाली खतरे में अपनी जान
वीडियो को रिकॉर्ड करने के दौरान बच्चों ने किसी भी तरह की सावधानी नहीं बरती. नतीजा सामने से आ रही ट्रेन ने उनमें से एक बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी. दरअसल ट्रैक के बेहद करीब खड़े रहने के कारण बच्चे के साथ ये हादसा हुआ. हालांकि सोशल मीडिया पोस्ट से यह सामने आया कि जिन बच्चों को इस दौरान चोट लगी. वह सुरक्षित हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर फेमस होने की चाह ने सुरक्षा को लेकर कड़े सवाल खड़े किए हैं.
बताया गया कि रेलवे ट्रैक पर पहुंचे बच्चे टिक-टॉक पर वीडियो अपलोड करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन देखते ही देखते यह भयानक हादसा हुआ है. वहीं अब इस पोस्ट पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.
सुरक्षा को लेकर उठने लगे सवाल
इस पोस्ट के सामने आने के बाद ऐसी वीडियो रिकॉर्ड करने को लेकर कड़े सवाल उठाए जा रहे हैं. कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. कुछ ने सुरक्षा को लेकर सवाल किया और कहा कि वीडियो बनाते समय दिमाग का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है. हालांकि कुछ लोगों ने बच्चों की लापरवाही पर भी सवाल खड़े किए हैं.
एक व्यक्ति ने लिखा कि ऐसी गलती न करें और सुरक्षित रहे. किसी अन्य यूजर ने लिखा कि आखिर कोई वीडियो बनाने के लिए इतना लापरवाह कैसे हो सकता है कि उसे उसके आस-पास का कुछ दिखाई न दे. एक तीसरे व्यक्ति ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता क लोग क्यों इतने पागल हैं चलती हुई ट्रेन के आगे सेल्फी लेने के लिए.





