Begin typing your search...

माफी, संपत्ति और फुल रिस्पेक्ट... तब रिश्तों पर बात, 'कंगाल' पाकिस्‍तान की आंखों में आंखें डालकर बोला बांग्‍लादेश

Bangladesh-Pakistan: बांग्लादेश और पाकिस्तान ने ढाका स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में विदेश कार्यालय परामर्श (FOC) आयोजित किया. इस दौरान बांग्लादेश फुल तेवर में दिखा, जहां 1971 के नरसंहार के लिए पाकिस्तान को माफी मांगने को कह दिया. बांग्लादेश ने कंगाल पाकिस्तान से अपने हक का पैसा भी मांग लिया.

माफी, संपत्ति और फुल रिस्पेक्ट... तब रिश्तों पर बात, कंगाल पाकिस्‍तान की आंखों में आंखें डालकर बोला बांग्‍लादेश
X
Bangladesh-Pakistan
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 18 April 2025 5:42 PM IST

Bangladesh-Pakistan: 26 मार्च 1971, जब बांग्लादेश पाकिस्तान के चंगुल से आजाद हो गया. इससे पहले ये पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था. आज इस आजादी को 54 साल से अधिक हो चुके हैं... समय बदला, दौर बदला और बांग्लादेश के हालात बदले... आज एक वक्त है कि बांग्लादेश, पाकिस्तान से उसके हर जुर्म का हिसाब मांग रहा है... अन्याय के लिए माफी मांगने की बात कह रहा... तभी ये दंश भूल पाएगा बांग्लादेश.

दरअसल, बांग्लादेश ने 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तान के किए गए अत्याचारों के लिए औपचारिक सार्वजनिक माफ़ी की मांग की है और 15 सालों में पहली विदेश कार्यालय परामर्श (FOC) बैठक के दौरान संपत्ति भी लौटाने की मांग की है. बैठक में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश सचिव आमना बलूच ने किया, जबकि बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन ने किया.

पाकिस्तान से अपना हक मांग रहा बांग्लादेश

बांग्लादेश ने 1971 से पहले की अपनी संपत्ति के हिस्से के रूप में पाकिस्तान से 4.52 बिलियन डॉलर (3,85,95,03,81,300 रुपये) की मांग की है. दोनों पक्षों ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सीधी उड़ानें शुरू करने पर भी चर्चा की. बांग्लादेश ने राहत शिविरों में रह रहे 3 लाख से ज़्यादा फंसे पाकिस्तानियों को वापस लाने का मुद्दा भी उठाया.

30 लाख बंगालियों की पाकिस्तान ने ले ली थी जान

ऑपरेशन सर्चलाइट के दौरान, पाकिस्तानी सेना ने अनुमानतः 30 लाख बंगालियों को मार डाला और दस लाख से ज़्यादा महिलाओं का बलात्कार किया. पाकिस्तान के साथ खूनी युद्ध के बाद 1971 में बांग्लादेश को आज़ादी मिली.

बांग्लादेश की आजादी में भारत का सहयोग

भारत ने तत्कालीन पश्चिमी पाकिस्तान (अब पाकिस्तान) के खिलाफ 9 महीने तक चले युद्ध के माध्यम से बांग्लादेश को स्वतंत्रता दिलाने में मदद की थी. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी युद्ध के दौरान कथित अत्याचारों के लिए पाकिस्तान की नियमित रूप से आलोचना करती है.

जबकि बांग्लादेश का कहना है कि लगभग 30 लाख लोग मारे गए और लगभग 200,000 महिलाओं का पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बलात्कार किया गया. पाकिस्तान इन दावों को खारिज करता है और कभी आधिकारिक तौर पर माफ़ी नहीं मांगता.

India News
अगला लेख