Begin typing your search...
मंदिरों पर हमला, वकील की हत्या, हिंदू साधु की गिरफ्तारी... बांग्लादेश में हिंसक तनाव के 10 बड़े अपडेट
Bangladeshi Hindu: बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अल्पसंख्यकों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन गया है. नई सरकार ने नवगठित हिंदू समूह के प्रवक्ता इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है.

Bangladeshi Hindu
Bangladeshi Hindu: बांग्लादेश में एक हिन्दू भिक्षु को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरोध लोग सड़क पर उतर आएं. ऐसे में देश में अशांति का माहौल है. इस बीच देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और राजनयिक संकट गहरा गया. बांग्लादेश में जब से सत्ता परिवर्तन हुआ है, तब से अल्पसंख्यकों को लेकर खतरा बढ़ गया है.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से 10 बड़े अपडेट
- बांग्लादेश में हिंदुओं को सुरक्षा देने वाले नवगठित हिंदू समूह के प्रवक्ता इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को ही सरकार ने जेल में बंद कर दिया. इससे साफ पता चलता है कि नई यूनुस सरकार हिंदू विरोधी अभियान चला रही है.
- गिरफ्तारी के बाद गुस्साई भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास में सुरक्षाबलों ने स्टन ग्रेनेड फेंके और लाठीचार्ज किया.
- चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर नूरुल आलम ने बताया कि हिंसा में एक सरकारी वकील की मौत हो गई है, जिसकी पहचान सैफुल इस्लाम अलिफ के रूप में हुई है.
- अक्टूबर में चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था, जब उन्होंने चटगांव में एक बड़ी रैली का नेतृत्व किया था. उन पर आरोप है कि इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया था.
- चिन्मय कृष्ण दास को जब कोर्ट से वापस जेल ले जाया जा रहा था, तब 2,000 से अधिक समर्थकों ने वैन को घेर लिया और कुछ समय के लिए उसका रास्ता रोक दिया.
- हिंसा का बदला लेने के लिए चटगांव में तीन मंदिरों - फिरंगी बाजार में लोकनाथ मंदिर, मनसा माता मंदिर और हजारी लेन में काली माता मंदिर - को कट्टरपंथियों ने निशाना बनाया है.
- पुलिस का कहना है कि सहायक सरकारी वकील सैफुल इस्लाम अलिफ़ की हत्या हिंदू भीड़ ने कोर्ट में की थी. इस्लाम के सिर पर चोट के निशान पाए गए और उसे चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- भारत सरकार ने भी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और जमानत न मिलने पर चिंता जताई है. एक आधिकारिक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह घटना बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के बीच हुई है.
- 17 करोड़ की आबादी वाले इस मुस्लिम राष्ट्र में धार्मिक संबंध तब से अशांत रहे हैं, जब से छात्रों के नेतृत्व में हुई अगस्त की क्रांति ने पीएम शेख हसीना को भारत भागने पर मजबूर कर दिया था.
- बांग्लादेश की 90 प्रतिशत से अधिक आबादी मुस्लिम है और बची लगभग आबादी हिन्दू हैं, जिनमें से कई हसीना की अवामी लीग पार्टी का समर्थन करते हैं.