इस देश में Apple का लेटेस्ट iPhone हुआ बैन, दूसरे देश से खरीदकर भी नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल; सामने आई बड़ी वजह
इंडोनेशिया ने एप्पल की अधूरी निवेश प्रतिबद्धताओं के कारण iPhone 16 पर प्रतिबंध लगा दिया है. IMEI प्रमाणन के बिना यह डिवाइस अवैध है और इसे देश में बेचा या संचालित नहीं किया जा सकता है.

Apple iPhone 16 Ban: इंडोनेशिया ने देश में एप्पल के iPhone 16 की बिक्री या फिर इसके उपयोग करने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. इसका उपयोग अब देश में गैरकानूनी माना जाएगा. इंडोनेशिया के उद्योग मंत्री अगुस गुमीवांग कार्तसस्मिता ने मंगलवार को घोषणा की कि इंडोनेशिया में iPhone 16 का उपयोग अवैध है, उन्होंने कस्टमर्स को विदेश से डिवाइस खरीदने के खिलाफ चेतावनी दी.
अगुस गुमीवांग ने कहा कि यदि कोई आईफोन 16 इंडोनेशिया में चल सकता है, तो इसका मतलब है कि वह देश में इलीगल डिवाइस यूज कर रहा है. कृपया सरकार को इसकी सूचना दें. उन्होंने आगे कहा कि इस डिवाइस के लिए कोई अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान (IMEI) प्रमाणन जारी नहीं किया गया है.
iPhone 16 पर क्यों लगा बैन?
इंडोनेशिया में ये बैन एप्पल की अधूरी इनवेस्टमेंट कमिटमेंट के कारण लगाया गया है. टेक की इस दिग्गज कंपनी ने अपने वादे के अनुसार 1.71 ट्रिलियन रुपियाह में से 1.48 ट्रिलियन रुपियाह ($95 मिलियन) का निवेश किया है, जिससे 230 बिलियन रुपियाह ($14.75 मिलियन) की कमी रह गई है.
सरकार ने नहीं जारी किया परमिट
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इंडोनेशिया अभी तक आईफोन 16 के लिए परमिट जारी नहीं कर पाए हैं, क्योंकि अभी भी कुछ कमिटमेंट हैं जिन्हें एप्पल को पूरा करना है. इंडोनेशिया की सरकार ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि एप्पल के आईफोन 16 को इंडोनेशिया में अभी नहीं बेचा जा सकता है, क्योंकि TKDN प्रमाणीकरण का विस्तार अभी भी लंबित है, जिसके लिए एप्पल से आगे के इनवेस्टमेंट का इंतजार किया जा रहा है.
आपको बता दें कि TKDN (घरेलू घटक स्तर) प्रमाणन के लिए कंपनियों को इंडोनेशिया में अपने उत्पाद बेचने के लिए 40% स्थानीय सामग्री मूल्य की आवश्यकता को पूरा करना आवश्यक है.
टिम कुक ने की थी ये घोषणा
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अप्रैल में राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ संभावित विनिर्माण योजनाओं पर चर्चा की थी. उन्होंने कहा था कंपनी इंडोनेशिया में अनुसंधान और विकास सुविधाएं स्थापित करने के बारे में विचार करेगी.
कब लॉन्च हुआ था iPhone 16?
कंपनी ने iPhone 16 को 20 सितंबर 2024 को लॉन्च किया था. कंपनी ने इस ग्लोबल स्तर पर पेश किया था, लेकिन इंडोनेशिया में फोन उपलब्ध नहीं था. साथ ही यहां पर एप्पल के अन्य प्रोडक्ट्स iPhone 16 Pro लाइनअप और Apple Watch Series 10 भी नहीं मिल रहे हैं.