अचानक लगी आग! कजाकिस्तान में क्रैश हुआ अजरबैजान एयरलाइंस का विमान, 67 में से 42 की मौत | VIDEO
Azerbaijan Airlines Plane Crash: कजाकिस्तान में 70 से अधिक यात्रियों को ले जा रहा अजरबैजान एयरलाइंस लैंडिग के समय आग लग गया, जिससे फ्लाइट क्रैश हो गया.

Azerbaijan Airlines Plane Crash: बुधवार को बाकू से ग्रोज़्नी जा रहा एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया. यह घटना तब हुई जब विमान ने कथित तौर पर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए अनुरोध किया था. विमान में 67 लोग सवार थे और रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोग दुर्घटना में बच गए हैं. परिवहन मंत्रालय ने बताया कि एम्ब्रेयर 190 विमान में 62 यात्री और 5 चालक दल के सदस्य सवार थे. रिपोर्टों के मुताबिक, 25 लोग जीवित बचे हैं, जिनमें से 22 को अस्पताल ले जाया गया है. वहीं 42 लोगों की मौत हो गई है.
कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि ग्रोज़्नी में घने कोहरे के कारण विमान को अक्तौ की ओर मोड़ दिया गया था. अजरबैजान एयरलाइंस के इस विमान ने दुर्घटना से पहले कई बार हवाई अड्डे का चक्कर लगाया था. खबरों के मुताबिक कुछ लोगों को ही अब तक बचाया जा सका है.
VIDEO में देखा जा सकता है कि पहले तो प्लेन लैंडिग की कोशिश कर रहा है. लैंडिग से कुछ सेकेंड बचे ही होंगे कि अपना बैलेंस खोता भी दिखाई दे रहा है. फिर लैंडिग करते समय पूरी तरह से रनवे पर घसीटने से उसमें आग लग जाती है, जिसके बाद पूरा विमान आग की लपटों में आ जाता है.
इमरजेंसी गेट से लोगों को निकालने की कोशिश
रनवे पर दुर्घटना स्थल पर एम्बुलेंस दिखाई दे रही थी और कुछ लोगों को बचाया जा रहा था और विमान के पिछले हिस्से में स्थित इमरजेंसी गेट से उतारा जा रहा था.