आस्ट्रेलिया की सड़कों पर गुंडागर्दी, बेहोश होने तक भारतीय शख्स को पीटा, चेहरे की टूटी हड्डी - VIDEO वायरल
आज के समय में लाखों भारतीय लोग पढ़ाई, नौकरी या व्यापार के लिए विदेशों में रहते हैं. लेकिन अक्सर उन्हें वहां नस्लीय भेदभाव का सामना करना पड़ता है. सिर्फ उनके रंग, भाषा, पहनावे या भारतीय होने की वजह से कुछ लोग बेवजह मारपीट तक करते हैं. आस्ट्रेलिया से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को बेहोश होने तक बेरहमी से पीटा गया.

विदेशों में अक्सर भारतीयों के साथ मारपीट के मामले सामने आते हैं. अक्सर इंडियन्स को नस्ल के आधार पर परेशान किया जाता है, ऐसा ही एक मामला ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है, जहां चरणप्रीत सिंह नाम के एक शख्स को बिना किसी कारण के पीटा गया.
चरणप्रीत अपनी पत्नी के साथ शहर के लाइट शो देखने के लिए कार से जा रहे थे. तभी अचानक कुछ लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इतना ही नहीं, गालियां भी दी. बदमाशों ने शख्स को तब तक पीटा, जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया.
चीखती पत्नी और बर्बरता की हद
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग शख्स को पीट रहे हैं. लात और घूसों के अलावा इन लोगों ने शार्प ऑब्जेक्ट और मेटल नकल्स से भी हमला किया. उनकी पत्नी चीखती है, मदद की गुहार लगाती है, लेकिन कोई नहीं रुकता है.
शख्स को आई गंभीर चोटें
चरणप्रीत को कई चोटें आई हैं. इनमें सिर , चेहरे की हड्डियों में फ्रैक्चर और दिमाग पर गहरी चोट लगी है. उन्हें तुरंत रॉयल एडिलेड अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका रात भर इलाज चला.
शरीर बदल सकता है, रंग नहीं
इस मामले में चरणप्रीत सिंह ने कहा कि 'जब ऐसी घटनाएं होती हैं, तो लगता है कि आपको अपने देश वापस लौट जाना चाहिए. आप अपने शरीर में सब कुछ बदल सकते हैं पर रंग नहीं बदल सकते हैं.' उनकी यह बात हर उस व्यक्ति की आवाज़ है, जो नस्लीय भेदभाव और हिंसा का सामना करता है.
1 आरोपी हुआ गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने एनफील्ड से एक 20 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. उस पर हमला करने और गंभीर नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस बाकी चार आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए पहचान करने की कोशिश कर रही है और जनता से मदद मांगी गई है.