Begin typing your search...

असद रूस भागे, बाइडेन ने जताई खुशी, बोले- 'अब सीरिया का भविष्य सुरक्षित होगा'

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को सीरिया में बशर अल-असद शासन के पतन की सराहना की. उन्होंने इसे "न्याय का एक मौलिक कार्य" करार दिया और कहा कि यह सीरियाई लोगों के लिए अपने राष्ट्र के पुनर्निर्माण का ऐतिहासिक अवसर है.

असद रूस भागे, बाइडेन ने जताई खुशी, बोले- अब सीरिया का भविष्य सुरक्षित होगा
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 9 Dec 2024 8:13 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को सीरिया में बशर अल-असद शासन के पतन की सराहना की. उन्होंने इसे "न्याय का एक मौलिक कार्य" करार दिया और कहा कि यह सीरियाई लोगों के लिए अपने राष्ट्र के पुनर्निर्माण का ऐतिहासिक अवसर है. बाइडेन ने आगे कहा कि असद शासन के अंत ने उन हजारों निर्दोष लोगों को न्याय की उम्मीद दी है, जो इस शासन के तहत प्रताड़ित और मारे गए थे. खबरों के अनुसार, तख्तापलट के बाद बशर अल-असद ने देश छोड़ दिया और रूस में शरण ली है.

जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हालिया घटनाक्रमअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को सीरिया में बशर अल-असद शासन के पतन की सराहना की. उन्होंने इसे "न्याय का एक मौलिक कार्य" करार दिया और कहा कि यह सीरियाई लोगों के लिए अपने राष्ट्र के पुनर्निर्माण का ऐतिहासिक अवसर है. पर टिप्पणी करते हुए कहा, सीरिया में 13 साल के गृहयुद्ध और बशर अल-असद के परिवार के आधी सदी से अधिक के क्रूर सत्तावादी शासन के बाद, विद्रोही ताकतों ने असद को पद छोड़ने और देश से बाहर जाने के लिए मजबूर कर दिया है. उन्होंने आगे कहा, 'असद शासन का पतन न्याय का एक मौलिक कार्य है. यह सीरिया के लंबे समय से पीड़ित लोगों के लिए एक बेहतर भविष्य के निर्माण का ऐतिहासिक अवसर है.'

उन्होंने कहा कि अमेरिका सीरिया के जॉर्डन, लेबनान, इराक और इजरायल समेत पड़ोसी देशों का समर्थन करेगा. इस बारे में उन्होंने अपने सभी लोगों से लंबी चर्चा की. साथ ही अपने प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को इस क्षेत्र में भेजने की बात भी कही. बाइडेन ने कहा कि बीते 4 सालों में उनके प्रशासन ने सीरिया के प्रति एक स्पष्ट प्रमुख नीति अपनाई है. हमने सीरियाई लोगों के खिलाफ अत्याचारों के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ एक व्यापक प्रतिंबध कार्यक्रम चलाया.

आगे कहा कि हमने ISIS से निपटने, स्थानीय भागीदारों से निपटने के साथ- साथ जमीन पर समर्थन के लिए सीरिया में अपनी सैन्य उपस्थिति बनाए रखी. सीरिया में हाल के घटनाक्रमों के बाद बाइडेन ने सीरिया को अमेरिकी समर्थन देने का वादा किया है. उन्होंने “स्वतंत्र, संप्रभु सीरिया” की स्थापना के लिए सभी सीरियाई समूहों के साथ काम करने का वादा किया है. बाइडेन ने कहा, ‘हम अब सीरियाई लोगों और पूरे क्षेत्र के लिए नए अवसरों की तलाश कर रहे हैं.’

अगला लेख