'असीम मुनीर ने इसलिए कराया था पहलगाम आतंकी हमला', इमरान खान के सहयोगी का बड़ा खुलासा; लगाए गंभीर आरोप
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के सहयोगी सलमान अहमद ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इसकी पूरी साजिश पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर ने रची थी, ताकि भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव हो. इसके अलावा भी सलमान ने असीम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी और पाकिस्तानी-अमेरिकी राजनीतिक कार्यकर्ता सलमान अहमद ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के खिलाफ गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि पहलगाम हमला भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव पैदा करने की रणनीति का हिस्सा था.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
CNN-News18 से बातचीत में अहमद ने यह दावा उस पत्र के संदर्भ में किया, जिस पर 42 अमेरिकी सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं. इस पत्र में अमेरिकी विदेश विभाग से मुनीर के आचरण और कथित मानवाधिकार उल्लंघनों की जांच की मांग की गई है.
अहमद का आरोप
सलमान अहमद ने इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तानी-अमेरिकी समुदाय कई सालों से अमेरिकी प्रशासन को चेतावनी देता आ रहा है कि साल 2022 में इमरान खान को हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की सैन्य व्यवस्था लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को प्रभावित कर रही है. उन्होंने मुनीर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा “हमने बताया है कि असीम मुनीर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त अधिकारी हैं. वह सशस्त्र बलों के आसपास भी नहीं होना चाहिए.”
राजनीतिक दमन और अंतरराष्ट्रीय दबाव का आरोप
अहमद ने दावा किया कि प्रवासी समुदाय पाकिस्तान में राजनीतिक दमन, न्यायेतर कार्रवाइयों और अमेरिका में रहने वाले असंतुष्टों के परिवारों को धमकाने की घटनाओं का लगातार दस्तावेजीकरण करता रहा है. उन्होंने आरोप लगाया “अमेरिका में रहने वालों के रिश्तेदारों को टार्गेट किया गया है. मेरे परिवार के सदस्यों का भी अपहरण और प्रताड़ना की गई.” उनके अनुसार, अमेरिकी सांसद जिस प्रस्तावित कानून की बात कर रहे हैं, वह अंतरराष्ट्रीय दमन में शामिल अधिकारियों के वीजा और संपत्तियों को जब्त करने का प्रावधान रखता है.
“ट्रंप से किए गए वादे भी पूरे नहीं हुए”
सलमान अहमद के अनुसार, मुनीर पर वाशिंगटन का दबाव लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने दावा किया “मुनीर ने ट्रंप को तेल, खनिज और क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े बड़े वादे किए थे. लेकिन धैर्य समाप्त हो चुका है.” अहमद का कहना है कि पाकिस्तान के फरवरी 2024 चुनावों में कथित हेरफेर और फॉर्म-47 विवाद ने मुनीर की आंतरिक लोकप्रियता को कमजोर किया है, जिसके कारण वे सत्ता को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.
“पहलगाम हमला भारत-पाक भिड़ंत कराने की साजिश”
इसी संदर्भ में अहमद ने सबसे संगीन आरोप लगाया कि मुनीर भारत के साथ टकराव पैदा करना चाहते थे. उन्होंने कहा “मुझे लगता है कि पहलगाम हमले की योजना आसिम मुनीर ने बनाई थी ताकि भारत जवाबी कार्रवाई करे और वह खुद को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत कर सके.” उन्होंने यह भी कहा कि यह दावा उनकी निजी धारणा पर आधारित है और भारतीयों को सावधान रहने की चेतावनी दी.





