Meta किंग मार्क जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति, कुल संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश, जानिए कौन है नंबर 1?
Mark Zuckerberg 4th Richest Person In World: फेसबुक जैसी कंपनियों के मालिक मार्क जुकरबर्ग अब दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उनकी कंपनी मेटा लगातार अपना प्रॉफिट बढ़ा रही है. इस कारण शेयर हॉल्डर को भी खूब फायदा मिल रहा है.

Mark Zuckerberg 4th Richest Person In World: अमेरिकन टेक कंपनी मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति दो साल से भी कम समय में लगभग छह गुना बढ़कर 201 बिलियन डॉलर यानी कि करीबन 200 अरब डॉलर हो गई है. इसके साथ ही अब वह दुनिया चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. टॉप अमीरों की सूची में उनका नाम एलन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट के बाद चौथे नंबर पर आ गया है. ये कमाल तब हो पाया है, जब उनकी कंपनी के शेयर में वृद्धि हुई है.
यह पहली बार है जब जुकरबर्ग ने 200 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया है. 2022 उन्हें एक बड़ा झटका तब लगा था जब उनकी कंपनी ने मेटावर्स पर एक महत्वपूर्ण जुआ के कारण 100 बिलियन डॉलर से अधिक गंवा दिए थे. उस समय मेटा ने फेसबुक से नाम बदल लिया और टिकटॉक के साथ कॉम्पिटिशन का चैलेंज झेला.
मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में बढ़ोत्तरी
मेटा के लिए स्थिति बदल गई है. हाल ही में ही इसके ओरियन ऑगमेंटेड रियलिटी ग्लास का लॉन्च अब फायदा पहुंचाते दिख रहा हैं. टाइम्स नाउ के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये प्रगति, कृत्रिम बुद्धिमत्ता में सुधार के साथ मिलकर मेटा के एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से मेटावर्स में एक सुपर खिलाड़ी बनने की ओर इशारा कर रहा है. जेएमपी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट्स ने कहा, 'ओरियन के साथ हार्डवेयर और एआई में मेटा की प्रगति दर्शाती है कि कंपनी सोशल मीडिया से परे कैसे विकसित हो रही है.'
ग्लोबल वर्कफोर्स को कम करना
इस सफलता के बावजूद मेटा ने कुछ कठोर निर्णय लिए हैं, जिसमें अपनेग्लोबल वर्कफोर्स में 25 प्रतिशत की कटौती करना भी शामिल है. कंपनी एआई-जनरेटेड कंटेंट क्रिएटर्स पर भी अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है जो ऑनलाइन प्रशंसकों के साथ सीधे बातचीत कर सकते हैं. इसकी वजह से दुनियाभर में कई नौकरियां भी गई है.
शेयर बायबैक
अपने स्टॉक प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए मेटा ने 50 बिलियन डॉलर के शेयर बायबैक प्रोग्राम की घोषणा की है और अपना पहला तीमाही लाभांश पेश किया है, जो मेटा के शेयर धारक मूल्य को बढ़ाने के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता की ओर इशारा करता है.