अमेरिका में महिला टीचर ने 14 साल के बच्चे का किया यौन शोषण, हुई 30 साल की सजा
अमेरिका की एक टीचर को 14 साल के नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाने के आरोप में 30 साल की सजा सुनाई गई है. बताया गया कि टीचर ने स्कूल टाइम में कई बार मासूम को शिकार बनाया और उसके साथ संबंध बनाए. वहीं अब इस मामले में कोर्ट ने टीचर कर्टिस को सजा सुनाते हुए बिना निगरानी के अपने बच्चों के अलावा किसी अन्य नाबालिग से संपर्क करने की भी अनुमति न देने का फैसला सुनाया है.

अमेरिका के मॉन्टगोमरी काउंटी की एक टीचर ने 14 साल के स्कूल के बच्चे के साथ कई बार यौन संंबंध बनाने के आरोप में 30 सालों की जेल की सजा सुनाई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुलार मेलिसा कर्टिस को थर्ड डिग्री यौन अपराध के तीन मामलों में सजा सुनाई गई है. वहीं कोर्ट की ओर से भले ही 30 साल की सजा सुनाई गई हो. लेकिन उन्हें सिर्फ एक साल ही जेल में बिताने होंगे.
वहीं पूर्व शिक्षक को अब 12 महीने सलाखों के पीछे और पांच साल की निगरानी में रहने की अनुमति मिल गई है. मोंटगोमरी काउंटी के न्यायाधीश ने उनकी कई सजा को निलंबित किया है. लेकिन अभी भी उन्हें 12 महीने सलाखों के पीछे काटने पड़ेंगे. साथ ही उसे अपने बच्चों के अलावा अन्य नाबालिगों के साथ बिना निगरानी के संपर्क करने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी.
जून में हुई थी शिकायत दर्ज
महिला शिक्षक कर्टिस को 20 जून को 'थर्ड डिग्री यौन संबंध' बनाने के और अन्य तीन मामलों में दोषी ठहराया है. जब वह 2015 में मोंटगोमरी विलेज मिडिल स्कूल में पढ़ाती थी उस समय उन्होंने 14 साल के बच्चे के साथ संबंध बनाए थे, ऐसा उन्होंने एक बार नहीं कई बार किया. वहीं कोर्ट में पेश हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार कर्टिस जो उस समय 22 वर्ष की थी. उन्होंने जनवरी से लेकर मई में कई बार अपनी कार में अपनी मां के घर और अपने घर पर 20 से भी ज्यादा बार नाबालिग के साथ यौन संबंंध बनाए.
पुलिस का कहना है कि आरोपी टीचर ने आठवीं क्लास के छात्र को शराब और मारिजुआना भी दिया. वहीं कोर्ट में पेश हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार जानकारी सामने आई कि बच्चे के पेरंट्स का कहना है कि कर्टिस और नाबालिग अक्सर अकेले में समय बिताते थे. परिजनों को इसकी जानकारी मिलने के बाद इस मामले में 2023 को मामला दर्ज कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. वहीं अब इस मामले में पुलिस ने 31 अक्टूबर को कर्टिसकी गिरफ्तारी के लिए एक वारंट जारी किया है.