ट्रंप की जीत से मस्क हुए मालामाल, एक ही दिन में छाप डाले 168711734000 रुपये; जानें कितनी हुई नेटवर्थ
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में मिली ट्रंप की जीत का मस्क को फायदा पहुंचा है. दरअसल उनकी नेटवर्थ में अचानक उछाल देखने को मिला है. अब उनकी नेटवर्थ 23172 लाख करोड़ रुपये चुकी है. दरअसल टेस्ला का शेयर 284.67 डॉलर के लेवल पर ओपन हुआ था और ये 289.59 डॉलर के लेवल तक उछला.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव खत्म हो चुके हैं. लेकिन चुनाव का शोरगुल अभी भी थमा नहीं. डोनाल्ड ट्रंप की जीत के चर्चें इस समय देशभर में हो रहे हैं. आगे के प्लान से लेकर कई विषयों पर चर्चाएं जारी है. लेकिन इन सब के बीच एक व्यक्ति और हैं जिनकी चर्चा हो रही है. हम बात कर रहे हैं, टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क की.
मस्क की इसलिए चर्चा इस समय हो रही है क्योंकी महज 24 घंटों में उनकी कमाई में इजाफा हुआ है. शेयर बाजार में उनके स्टॉक की कीमतों में 15 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया है. इसी उछाल ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
ट्रंप की जीत मस्क को फायदा
यह कहा जा सकता है कि ट्रंप की जीत से किसी को फायदा चाहे हो या न हो. लेकिन उनकी जीत का फायदा मस्क को जरुर हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ 26.5 अरब डॉलर से अब 22,32,65 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है. इस बढ़ोत्तरी के बाद अब उनकी नेटवर्थ 23172 लाख करोड़ रुपये हो चुकी है.
टेस्ला के स्टॉक प्राइस कितने बढ़े?
मस्क की कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयर प्राइस में अचानक वृद्धि देखने को मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंप के शेयर प्राइस में करीब 15 फीसदी तक उछाल आया. टेस्ला का शेयर 284.67 डॉलर के लेवल पर ओपन हुआ था और ये 289.59 डॉलर के लेवल तक उछला. मार्केट की क्लोजिंग पर एलन मस्क का ये स्टॉक 14.75 फीसदी की जबर्दस्त बढ़त लेकर 288.53 डॉलर पर क्लोज हुआ.
मस्क ने लगाए इतने डॉलर
आपको बता दें कि अमेरिका चुनाव से अब तक रिपब्लिकन पार्टी पर 130 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च किए गए हैं. मस्क ने टैक्सास में वोट करने के बाद प्राइवेट जेट से फ्लोरिडा की ओर रवाना हो गए. उनके पीएसी ने उत्सव में ट्रम्प और यूएफसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाना व्हाइट के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बैठे हुए उनकी एक तस्वीर पोस्ट की.