Begin typing your search...

अर्चिता फुकन जैसी दिखती है अमेरिका की Christie McThicc! बोल्ड और सेक्सी 5 Video देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

असम की वायरल AI गर्ल अर्चिता फुकन की तरह दिखने वाली Christie McThicc अमेरिका की असली डिजिटल सेंसेशन है. इंस्टाग्राम पर 2.8 लाख फॉलोअर्स के साथ वह फिटनेस, फैशन और बॉडी पॉजिटिविटी को प्रमोट करती है. अपनी कर्वी बॉडी और एशियन लुक के चलते वह इंटरनेट की रियल क्वीन बन चुकी है. दोनों का मेसेज एक है- स्टाइल में कॉन्फिडेंस.

अर्चिता फुकन जैसी दिखती है अमेरिका की Christie McThicc! बोल्ड और सेक्सी 5 Video देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 8 Aug 2025 2:26 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल हुई असम की वायरल गर्ल अर्चिता फुकन की तरह अमेरिका में भी एक अर्चिता फुकन है जिसका नाम Christie McThicc है. इसने भी डिजिटल स्पेस में जबरदस्त जगह बनाई है. दोनों की जर्नी अलग-अलग जगहों से शुरू हुई और दोनों लगभग दिखने में एक जैसी लगती हैं. हालांकि अर्चिता को एआई से बनाकर लोगों के सामने पेश किया गया था लेकिन Christie McCarthy असली है. अर्चिता की तरह Christie भी इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्डनेस और आत्मविश्वास के लिए जानी जाती हैं.

Christie McCarthy (@christiemcfit) एक अमेरिकन कंटेंट क्रिएटर और मॉडल हैं. उनकी उम्र लगभग 25 साल लगती है. वह फिटनेस, फैशन और वेलनेस से जुड़े पोस्ट्स के ज़रिए युवाओं को इंस्पायर करती हैं. उनकी सोशल मीडिया प्रेज़ेंस न केवल एस्थेटिक है, बल्कि सोशल वैल्यू से भी भरपूर है. उनका कंटेंट महिलाओं को अपने शरीर को स्वीकारने और आत्म-विश्वास से जीने के लिए मोटिवेट करता है. इसके इंस्टाग्राम पर 24 लाख फ़ॉलोअर्स हैं.




लगती है एशियन महिला

Christie की हाइट लगभग 5’5” से 5’7” (165–171 cm) के बीच है और उनके फीचर्स में एशियन रूट्स की झलक मिलती है, जिससे वह इंटरनेशनल फैनबेस से आसानी से कनेक्ट करती हैं. उनका फिगर कर्वी और एथलेटिक है, जिसे वह पूरी शान से फ्लॉन्ट करती हैं. उनकी आँखें ब्राउन हैं और हेयर कलर डार्क ब्राउन या ब्लैक, हालांकि वह अक्सर नए हेयरस्टाइल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं.

Christie की कितनी है इनकम

Christie की इनकम का ज़्यादातर हिस्सा ब्रांड पार्टनरशिप्स, एफिलिएट मार्केटिंग, फिटनेस प्रोडक्ट्स के प्रमोशन और मर्चेंडाइज़ से आता है. उनकी सोशल एंगेजमेंट और ब्रांड एफिनिटी को देखते हुए अनुमान है कि उनकी नेट वर्थ $100,000 से $500,000 के बीच हो सकती है.

अर्चिता फुकन की ही तरह Christie भी लगातार खुद को एक भरोसेमंद ब्रांड फेस के रूप में स्थापित कर रही हैं.

अर्चिता और Christy की समानताएं: अलग देश, एक सोच

जहां अर्चिता फुकन भारत में नॉर्थ ईस्ट रीजन की प्रतिनिधि बनकर उभरी और बाद में पता चला कि वह एआई जनरेटेड थी. वहीं, Christie एक वेस्टर्न लेकिन इनक्लूसिव अप्रोच के साथ अपने दर्शकों को जोड़ती हैं. दोनों का फोकस "beauty beyond stereotypes" पर है. ये महिलाएं न सिर्फ़ ट्रेंड फॉलो करती हैं, बल्कि खुद नए डिजिटल ट्रेंड्स को जन्म देती हैं.

डिजिटल एज की बोल्ड महिलाएं

आज के दौर में Christie McThicc और अर्चिता फुकन जैसी महिलाएं सिर्फ इंफ्लुएंसर नहीं, बल्कि डिजिटल एज की ‘किंगमेकर’ बन चुकी हैं. उनके फॉलोअर्स लाखों में हैं, लेकिन उनका प्रभाव सिर्फ़ स्क्रीन तक सीमित नहीं. वो रियल वर्ल्ड में भी महिलाओं को इंस्पायर कर रही हैं कि वो अपने शरीर, सोच और आवाज़ पर गर्व करें चाहे वो असम के छोटे शहर हों या न्यूयॉर्क की गलियां.

Viral Video
अगला लेख