Begin typing your search...

अमेरिका के जंगलों में कब-कब लगी भयावह आग? हॉलीवुड सितारों के घर भी हुए खाक

America wildfires History: जंगल की आग ने पैसिफिक पैलिसेड्स, अल्ताडेना और पासाडेना के इलाकों को सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, आग में 1,500 से ज्यादा इमारतें जल गई हैं और 1 लाख से अधिक लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा है.

अमेरिका के जंगलों में कब-कब लगी भयावह आग? हॉलीवुड सितारों के घर भी हुए खाक
X
America wildfires History
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 9 Jan 2025 4:14 PM

America wildfires History: अमेरिका के कैलिफोर्निया का लॉस एंजेलेस जंगल आग के हवाले जल रहा है. आग इतना खतरनाक है कि ये जंगलों से निकलकर शहर के रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है. इलाकों से 1 लाख से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है, वहीं हजारों की संख्या में पहले ही लोग घर छोड़ चुके हैं. हॉलिवुड के कई पॉश इलाके भी इस आग की चपेट में आ गए हैं. इसमें कई हॉलीवुड सितारों के घर भी खाक हो चुके हैं. इस आग से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

अमेरिका में लगी आग की घटना पहली नहीं है, इससे पहले भी यूएसए में कई बार आग लग चुकी है, जिसने खुब तबाही मचाई. यहां हम आपको अमेरिका में आग के इतिहास को बताने जा रहे हैं.

1. टेक्सास वाइल्डफायर (2024)

अमेरिका के टेक्सास के जंगलों में फरवरी 2024 के आखिर में लगी आग काफी भयानक थी. इससे 4400 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र जलकर तबाह हो गया. अमेरिकी इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी और विनाशकारी आग बन गई.

2. माउई वाइल्डफायर, हवाई (2023)

अमेरिका के हवाई में अगस्त 2023 में लगीं आग ने खुब तबाही मचाई, जिसका असर माउई द्वीप पर पड़ा. इसमें 450 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. वहीं चार लोग लापता हो गए थे.

3. डिक्सी फायर, कैलिफोर्निया ( 2021)

जून 2021 में खतरनाक गर्मी के बाद कैलिफ़ोर्निया एक बार फिर भयंकर जंगल की आग की चपेट में आ गया. आग ने उत्तरी कैलिफ़ोर्निया में 463,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र को जला दिया है, जिसके साथ सैकड़ों इमारतें भी जलकर खाक हो गई हैं. 2021 की डिक्सी फायर को कैलिफ़ोर्निया के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी आग लगने की घटना थी.

4. बे एरिया फायर, कैलिफोर्निया (2020)

खाड़ी क्षेत्र में शुरू हुई यह आग अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी जंगली आग में से एक थी और इसने कैलिफोर्निया, ओरेगन और वाशिंगटन के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें लगभग एक मिलियन एकड़ भूमि को जला दिया और कम से कम 35 लोगों की जान ले ली.

5. कैंप फायर, कैलिफोर्निया (2018)

उत्तरी कैलिफोर्निया के बट काउंटी में 2018 का कैंप फायर कैलिफोर्निया के इतिहास में सबसे घातक और विनाशकारी जंगल की आग थी. इसने 153 336 एकड़ को जला दिया, लगभग 19 000 घरों को नष्ट कर दिया और कम से कम 85 लोगों की जान ले ली.

6. टुब्स फायर, कैलिफोर्निया (2017)

टुब्स फायर अक्टूबर 2017 में उत्तरी कैलिफोर्निया में शुरू हुआ था और यह उस साल राज्य में लगी 200 से ज़्यादा आग में से एक थी. सोनोमा और नापा काउंटी में जंगल की आग ने 36,800 एकड़ से ज़्यादा खेत जल गए. आग ने 22 लोगों की जान ले ली और हजारों घर जलकर राख हो गया.

7. यार्नेल फायर, एरिज़ोना (2013)

यार्नेल हिल फायर 28 जून 2013 को यार्नेल एरिजोना में शुरू हुआ था. माना जाता है कि जंगल की आग बिजली गिरने से लगी थी और इसने 8,000 एकड़ से ज़्यादा खेत जल गए. आग में 19 अग्निशामकों की मौत हो गई, जिससे यह एरिजोना के इतिहास की सबसे घातक और सबसे बड़ी जंगल की आग बन गई.

8. ओकलैंड हिल्स फायर, कैलिफोर्निया (1991)

यह जंगली आग 19 अक्टूबर 1991 को कैलिफोर्निया के ओकलैंड की पहाड़ियों पर लगी थी. यह हवा से चलने वाली झाड़ियों में आग से शुरू हुई, लेकिन आग के तूफान में बदल गई, जिसने कई घर वाले इलाकों को तहस-नहस कर दिया और 3000 घरों और अपार्टमेंट की इमारतों को जलाकर राख कर दिया. सिर्फ़ दो दिनों में आग 1520 एकड़ जमीन पर फैल गई. 25 लोग मारे गए और कम से कम 150 से ज़्यादा लोग घायल हो गए.

9. क्लोकेट फायर (1918)

12 अक्टूबर, 1918 को, रेलमार्ग से निकली चिंगारियों के कारण मिनेसोटा के कार्लटन काउंटी में जंगल में आग लग गई, क्योंकि वहां बहुत ज़्यादा सूखा था। 250 000 एकड़ से ज़्यादा ज़मीन जल गई और कम से कम 550 लोग मारे गए, जबकि 12 000 लोग घायल हो गए या विस्थापित हो गए.

10. कनेक्टिकट की आग (1910)

इसे बिग बर्न, बिग ब्लोअप या डेविल्स ब्रूम फायर भी कहा जाता है, यह जंगल की आग 1910 की गर्मियों के दौरान इडाहो और मोंटाना राज्यों में भड़की थी. आग केवल दो दिनों तक जलती रही, लेकिन तेज हवाओं के कारण ये फैल गई और इससे 3 मिलियन एकड़ क्षेत्र जलकर नष्ट हो गए और 85 लोगों की जान चली गई. यह अमेरिकी इतिहास की सबसे खराब जंगल की आग में से एक मानी जाती है.

ये भी पढ़ें :अमेरिका में जंगल वाली आग से मचा हाहाकार, 5 लोगों की हुई मौत, देखें तबाही का VIDEO

दिल्ली विधानसभा चुनावDELHI NEWS
अगला लेख