Begin typing your search...

भिड़ेंगे अमेरिका और कनाडा! मैक्सिको को राहत, ट्रूडो को खुली धमकी, ट्रंप बोले- खराब काम के बावजूद फिर से PM पद...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच व्यापारिक विवाद गहराता जा रहा है. ट्रंप ने गुरुवार को ट्रूडो पर आरोप लगाया कि हाल ही में अमेरिका द्वारा लगाए गए 25% टैरिफ के लिए वे ही ज़िम्मेदार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रूडो इस मुद्दे का उपयोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए कर रहे हैं ताकि वे आगामी चुनाव जीत सकें.

भिड़ेंगे अमेरिका और कनाडा! मैक्सिको को राहत, ट्रूडो को खुली धमकी, ट्रंप बोले- खराब काम के बावजूद फिर से PM पद...
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 7 March 2025 12:40 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच व्यापारिक विवाद गहराता जा रहा है. ट्रंप ने साफ तौर पर कहा कि मैक्सिको को भले ही राहत दे रहे हैं, लेकिन कनाडा से आयात होने वाले सामान पर टैरिफ रेट कम नहीं होगा. इसके साथ ही ट्रंप ने गुरुवार को ट्रूडो पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में अमेरिका द्वारा लगाए गए 25% टैरिफ के लिए वे ही ज़िम्मेदार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रूडो इस मुद्दे का उपयोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए कर रहे हैं ताकि वे आगामी चुनाव जीत सकें.

ट्रंप ने ट्रूडो पर लगाया ये आरोप

ट्रंप ने ट्रुथसोशल पर लिखा, 'मानें या न मानें, कनाडा के लिए किए गए उनके खराब काम के बावजूद, मुझे लगता है कि जस्टिन ट्रूडो टैरिफ समस्या का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका कारण वे खुद हैं, ताकि वे फिर से प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ सकें.यह देखना बहुत मजेदार है!' ट्रंप प्रशासन ने कनाडा से आयातित उत्पादों पर 25% टैरिफ लगा दिया है. अमेरिका का दावा है कि ट्रूडो ने अमेरिका में सिंथेटिक ड्रग फेंटेनाइल की आपूर्ति रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं, जिससे यह टैरिफ अनिवार्य हो गया. यह टैरिफ मंगलवार से लागू हो गया, जिससे करीब 2.2 ट्रिलियन डॉलर का व्यापार प्रभावित हो सकता है.

मैक्सिको को राहत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को घोषणा की कि उन्होंने मैक्सिको से आयातित अधिकांश वस्तुओं पर 25% टैरिफ को एक महीने के लिए स्थगित कर दिया है। यह फैसला उनकी मैक्सिको के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद आया. ट्रंप की यह घोषणा अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने संकेत दिया था कि कनाडा और मैक्सिको दोनों पर टैरिफ में "संभावित" देरी हो सकती है.

टैरिफ पर फिर हुई देरी

ट्रंप ने इस साल फरवरी में नई टैरिफ दरों की घोषणा की थी, लेकिन यह दूसरी बार है जब वे नई दरों को लागू करने में देरी कर रहे हैं. हालांकि, यह छूट केवल उन्हीं वस्तुओं पर लागू होगी जो ट्रंप के पहले कार्यकाल में कनाडा और मैक्सिको के साथ किए गए व्यापार समझौते के अनुरूप हैं. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "अवैध विदेशियों को अमेरिका में प्रवेश करने से रोकने और फेंटेनाइल की तस्करी को खत्म करने के लिए हम सीमा पर मिलकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं.'

कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो की प्रतिक्रिया

गुरुवार को ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनका देश निकट भविष्य में अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध में उलझा रहेगा. उन्होंने महीने भर की छूट को "प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हमारी कुछ बातचीत के अनुरूप" बताया.ट्रूडो ने कहा, "ट्रंप प्रशासन का यह कदम एक आशाजनक संकेत है, लेकिन इसका यह भी अर्थ है कि शुल्क लागू रहेंगे और इसलिए हमारी प्रतिक्रिया भी जारी रहेगी.'

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख