Begin typing your search...

अमीरों की लिस्ट में इस नंबर पर पहुंचे जेफ बेजोस, Amazon के शेयर में ऐतिहासिक उछाल

अमेजॉन के को-फाउंडर जेफ बेजोस बिलियनेयर्स इंडेक्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं इसके साथ-साथ कंपनी के शेयर में भी वृद्धि हुई है. जानकारी के अनुसार अमेजॉन के स्टॉक की कीमतों में इस हफते 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह मार्केट उम्मीदों से कई अधिक हैं.

अमीरों की लिस्ट में इस नंबर पर पहुंचे जेफ बेजोस, Amazon के शेयर में ऐतिहासिक उछाल
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 3 Nov 2024 7:53 PM IST

अमेजॉन के को-फाउंडर जेफ बेजोस ने 3 अरब डॉलर से अधिक कीमत के Amazon के शेयर बेचे. इस शेयर को बेचने के बाद उनके शेयर की वैल्यू बढ़ी है. मिली जानकारी के अनुसार शेयरों की कुल वैल्यू 13 अरब डॉलर हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस लेटेस्ट ट्रांजेक्शन में 1.6 करोड़ से अधिक शेयर बिके. अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस दौरान बेजोस ने अमेजॉन के शेयर बेचे थे उस समय कंपनी के स्टॉक का मार्केट रेट 200 डॉलर था.

अमेजॉन के स्टॉक की कीमतों में इस हफते 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह मार्केट उम्मीदों से कई अधिक हैं. यह प्रदर्शन पिछले वर्ष के दौरान कंपनी की मजबूत स्टॉक वृद्धि को बढ़ाता है, जिसके शेयरों में 40% से अधिक की वृद्धि हुई है.

दूसरे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल

वहीं कंपनी स्टॉक में हुई वृद्धि के कारण बेजोस की संपत्ति में इजाफा हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेजोस की कुल संपत्ति में साल-दर-साल 42.8 अरब डॉलर की वृद्धि हुई. अब इसके बाद वह बिलियनेयर्स इंडेक्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 220 अरब डॉलर यानी 18.5 लाख करोड़ रुपये है. हालांकि फिलहाल वह मस्क से आगे निकलने में पीछे हैं.

कितनी है मस्क की संपत्ति?

मस्क से संपत्ति में इसलिए पीछे होने की बात सामने आई है. क्योंकी फिलहाल टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति इस समय 262 अरब डॉलर है. वहीं मेटा के सीईओ जुकर्बर्ग की संपत्ति 201 अरब डॉलर है. वहीं कंपनी में को-फाउंडर बेजोस कितने प्रतिशत की हिस्सेदारी है, तो बता दें कि वह कंपनी के लगभग 10.8% हिस्सेदारी के इस समय मालिक हैं. हालांकि इससे पहले उन्होंने 2021 में Amazon के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन इस इस्तीफे के बाद वह लगातर चेयरमैन के पद पर बने हुए हैं.

अगला लेख