Begin typing your search...

मेलोनी को अल्बानिया के PM ने किया प्रपोज? सोशल मीडिया पर Video वायरल; जानें क्या है मामला

इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने बुधवार को अपना 48वां जन्मदिन बनाया. इसी कड़ी में अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने उन्हें अनोखे अंदाज में बर्थे विश किया और गिफ्ट भी दिया. इसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी हो रही है. दरअसल पीएम रामा ने घुटनो के बल बैठकर पीएम मेलोनी को गिफ्ट किया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

मेलोनी को अल्बानिया के PM ने किया प्रपोज? सोशल मीडिया पर Video वायरल; जानें क्या है मामला
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 16 Jan 2025 3:23 PM

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने बुधवार को अपना 48वां जन्मदिन बनाया. इस दौरान एक कार्यक्रम में उन्हें देखा गया. इसी कार्यक्रम में कुछ ऐसा हुआ जिसकी इस समय काफी चर्चा हो रही है. दरअसल अल्बानिया के प्रधानमंत्री भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. जिस समय मेलोनी कार्यक्रम में पहुंची तो अल्बानिया के प्राधानमंत्री एडी रामा भी उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे.

आपको बता दें कि PM एडी रामा ने इस दौरान कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. दरअसल मेलोनी को देखते ही पीएम घुटनो के बल पर बैठ गए, और उन्हें गिफ्ट दिया. इसका एक वीडियो सामने आया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :Ceasefire: 15 महीनों में कितने लहूलुहान हुए इजरायल और हमास, क़तर का क्या है रोल?

मेलोनी को अल्बानिया के PM ने किया प्रपोज?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो इस समय तेजी से वायरल भी हो रहा है. वीडियो में अल्बानिया के पीएम को घुटनो के बल पर बैठे मेलोनी को गिफ्ट देते देखा गया. वहीं वीडियो सामने आते ही कयास लगने लगे कि आखिर उन्होंने मेलोनी को प्रपोज कर दिया. इतना ही नहीं उनके लिए गाना भी गाया. मेलोनी को गिफ्ट देते समय पीएम रामा ने तांती औगुरी बर्थडे विश का एक गाना गाया. वहीं बात करें प्रपोज की तो उन्होंने सिर्फ गिफ्ट दिया है.

रामा ने मेलोनी को बताया इस खास स्कार्फ को एक इतालवी डिजाइनर ने बनाया था, जो अल्बानिया में रहने लगा था. वहीं आपको बता दें कि पिछले ही साल दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ था. इटली द्वारा समुद्र से उठाए गए कुछ प्रवासियों को अल्बानिया के हिरासत केंद्रों में भेजा जा सके, हालांकि इस योजना में कानूनी चुनौतियां हैं.

1 बिलियन यूरो की डील हुई साइन

वहीं बुधवार को एक सम्मेलन में इटली, अल्बानिया और United अरब अमीरात ने एड्रियाटिक सागर में रीन्यूएबल एनर्जी के लिए समुद्र के नीचे इंटरकनेक्शन बनाने के लिए एक डील साइन हुई. जानकारी के अनुसार कम से कम 1 बिलियन यूरो के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख