Begin typing your search...

Ahoo Daryaei, ईरान की वो लड़की जिसने कट्टरपंथी हुक्मरानों को दिया चैलेंज; गिरफ्तारी के बाद से हुई लापता

Ahoo Daryaei: घटना के बाद से दरयाई लापता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसे कई लोगों के साथ कार में बैठते हुए देखा गया था.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी अखबार फरहिख्तेगन के टेलीग्राम चैनल का हवाला देते हुए उसे पहले पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

Ahoo Daryaei, ईरान की वो लड़की जिसने कट्टरपंथी हुक्मरानों को दिया चैलेंज; गिरफ्तारी के बाद से हुई लापता
X
Ahoo Daryaei
( Image Source:  x.com/WillemBod )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 5 Nov 2024 3:04 PM

Ahoo Daryaei: ईरान में कट्टरपंथी शासन का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया और अब उसका भविष्य भी खतरे में दिख रहा है. यह छात्रा देश के शासन और उसकी सख्त कट्टरपंथी नीतियों से निराश हो गई, जिसके कारण उसने देश के सख्त ड्रेस कोड की आलोचना करते हुए इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में अपने कपड़े उतार दिए.

ये सब तब शुरू हुआ जब आहू दरयाई नाम की इस महिला को तेहरान के प्रतिष्ठित इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी के अंदर बासिज अर्धसैनिक बल के सदस्यों के उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. अधिकारियों ने उसके सिर का दुपट्टा और कपड़े फाड़ दिए, जिसके कारण वह यूनिवर्सिटी के बाहर केवल अंडरवियर पहन कर विरोध करने लगी.

आहू दरयाई हैं लापता!

इस घटना ने एक बार फिर ईरान में महिलाओं के लिए विवादास्पद ड्रेस कोड और पुलिस के व्यवहार को सुर्खियों में ला दिया है. आहू की गिरफ्तारी के बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है. दरयाई अब कहां है? उसकी स्थिति के बारे में क्या अपडेट उपलब्ध हैं? घटनाओं की बारीकी से जांच करने पर कुछ बातें सामने आती है.

यूनिवर्सिटी में हुई घटना के बाद से दरयाई लापता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसे कई लोगों के साथ कार में बैठते हुए देखा गया था. ईरानी अखबार फरहिख्तेगन के टेलीग्राम चैनल के मुताबिक, उसे पहले पुलिस स्टेशन ले जाया गया. आज़ाद यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता आमिर महजॉब ने एक्स पर कहा कि पुलिस स्टेशन पर... यह पाया गया कि वह गंभीर मानसिक दबाव में थी और उसे मानसिक रुप से बीमार थी.

पति से अलग दो बच्चों की मां है दरयाई

इस पूरी तरह से उसे पागल बताने की कोशिश की गई. अगर हम दरयाई के बारे में सामने आ रही जानकारी पर गौर करें तो पता चलता है कि वह अपने पति से अलग हो गई है और वह दो बच्चों की मां भी है. ईरानी अखबार के मुताबिक, दरियाई को मानसिक स्वास्थ्य सुविधा में भर्ती कराया गया था.

यूरोन्यूज ने खुलासा किया है कि दरियाई को खुफिया एजेंटों ने हिरासत में लिया है और एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. बता दें कि ईरान के अनिवार्य ड्रेस कोड के तहत, महिलाओं को सार्वजनिक रूप से सिर पर स्कार्फ और ढीले-ढाले कपड़े पहनना आवश्यक है, जो लोग इसका पालन करने में विफल रहते हैं, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं. शायद आहू दरयाई को भी इसकी सजा मिल रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कही ये बात

प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि सुरक्षा गार्डों ने दरियाई से शांति से बात की और इस दावे से इनकार किया कि उनकी हरकतें आक्रामक थीं. इस घटना ने ईरान में विद्रोह की एक नई लहर को जन्म दिया है. चाहे फेसबुक हो, एक्स हो या इंस्टाग्राम, लोग मुखर रूप से सरकार की आलोचना कर रहे हैं. ईरानी महिलाएं दोहरा रही हैं कि यह ऐसा समय है जब उन्हें एक-दूसरे को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए.

अगला लेख