Begin typing your search...

फर्जी मेल, पैसों का लालच और ब्वॉयफ्रेंड की हत्या... महिला ने किया 10 साल के रिश्ते को तार-तार

पैसों को लालच इतना बुरा होता है कि अक्सर इसका अंजाम मौत ही होता है. एक केस सामने आया है, जिसमें एक फर्जी मेल विरासत के पैसों के बारे में जानने के बाद महिला ने अपने ब्वॉयफ्रेंड की हत्या कर दी. इसके चलते महिला को कोर्ट द्वारा 25 साल की जेल हुई है.

फर्जी मेल, पैसों का लालच और ब्वॉयफ्रेंड की हत्या... महिला ने किया 10 साल के रिश्ते को तार-तार
X
( Image Source:  thoughtco )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 Oct 2024 2:04 PM IST

यह बात आपने जरूर सुनी होगा कि पैसों के कारण अक्सर लोग अपनों का खून कर देते हैं. पैसों को लालच अच्छे खासे इंसान की बुद्धि खराब कर देता है. ऐसी ही एक खबर उत्तरी डकोटा से सामने आई है, जिसमें थिया केनोयर ने अपने बॉयफ्रेंड को ज़हर दे दिया. इसका कारण 30 मिलियन डॉलर थे. थिया ने एक ईमेल में पढ़ा था कि उसके ब्वॉयफ्रेंड को विरासत में 252 करोड़ मिल सकते हैं. हैरानी की बात यह है कि ये ईमेल फर्जी था.

थिया केनोयर को अपने ब्वॉयफ्रेंड स्टीवन एडवर्ड रिले जूनियर की हत्या के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद 25 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है, जिसे सितंबर 2023 में ज़हर देकर मार दिया गया था.

जानिए क्या है पूरा मामला?

रिले की उम्र 51 साल थी, जिसकी मौत 5 सितंबर, 2023 को हुई थी. रिले की गर्लफ्रेंड केनोयर ने उन्हें चाय में जहर डालकर दिया था. इस जहर का नाम एथिलीन ग्लाइकॉल है, जो आमतौर पर एंटीफ़्रीज़ में पाया जाता है. इस मामले में ऑफिसर ने बताया कि गर्लफ्रेंड को को यह विश्वास था कि रिले को 30 मिलियन डॉलर विरासत में मिलने वाले हैं, लेकिन बाद में पता चला कि यह धोखाधड़ी का मामला है. हालांकि, अभी तक जासूसों को इस धोखाधड़ी करने वाले का पता नहीं मिल पाया है.

लड़की ने नहीं लेने दी मेडिकल हेल्प

कोर्ट डॉक्यूमेंट्स में कहा गया है कि केनोयर एक साल से रिले के साथ रिश्ते में थी. जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन रिले इस बारे में वकील से मिलने का प्लान बना रहा था. जहर वाली चाय पीने के बाद बीमारी के लक्षण दिखने लगे, जिसे केनोयर ने हीट स्ट्रोक के रूप में गलत बताया, और बहुत देर होने तक मेडिकल हेल्प लेने से भी इनकार कर दिया.

कर चुकी थी जहर देने को लेकर मजाक

ट्रायल के दौरान इस कपल के फ्रेंड्स ने गवाही दी कि केनोयर ने रिले को जहर देने के बारे में पहले भी मजाक किया था. अटॉप्सी में यह पाया गया कि एथिलीन ग्लाइकॉल के कारण ही रिले की मौत हुई है. केनोयर ने यह बताया था कि रिले ज्यादा शराब पीता था, जिससे हीट स्ट्रोक हुआ.

अगला लेख