Begin typing your search...

आखिर पाकिस्तानी टिकटॉकर के ही प्राइवेट वीडियो क्यों हो रहे लीक, मिनाहिल मलिक के बाद इंशा रहमान सुर्खियों में

इन दिनों पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार को काफी सुर्खियों में है. मीनाहिल मलिक के बाद एक और पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार इम्शा रहमान भी सोशल मीडिया पर अपने अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद मुश्किल में फंस गई हैं.

आखिर पाकिस्तानी टिकटॉकर के ही प्राइवेट वीडियो क्यों हो रहे लीक,  मिनाहिल मलिक के बाद इंशा रहमान सुर्खियों में
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 13 Nov 2024 3:26 PM IST

इन दिनों पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार को काफी सुर्खियों में है. मीनाहिल मलिक के बाद एक और पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार इम्शा रहमान भी सोशल मीडिया पर अपने अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद मुश्किल में फंस गई हैं. कई लोगों ने उन पर ध्यान आकर्षित करने और फॉलोअर्स हासिल करने के लिए जानबूझकर अपने निजी वीडियो सार्वजनिक करने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद इम्शा को काफी आलोचनाओं और धमकियों का सामना करना पड़ा.

इस मामले को देखते हुए इम्शा ने अपने इंस्टाग्राम और टिकटॉक अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया है. उन्होंने एक भावनात्मक नोट में कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार हो रही आलोचना और व्यक्तिगत जीवन में दखल से वह काफी परेशान हो गई थीं.

इमशा रहमान (Imsha Rehman) एक पाकिस्तान की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टिकटॉक स्टार हैं, जो अपनी क्रिएटिविटी और मनोरंजन से भरे कंटेंट के लिए जानी जाती हैं. उनका जन्म पाकिस्तान के उत्तर इलाके में हुआ है और वह 22 साल की हैं. इमशा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर अपनी पहचान बनाई है, जहां उनके वीडियोज़ और कंटेंट को लोग बहुत पसंद करते हैं. इमशा का स्टाइल और उनकी अनोखी कंटेंट क्रिएशन ने उन्हें एक बड़ी फैन फॉलोइंग दिलाई है, और वह पाकिस्तान की पॉपुलर सोशल मीडिया हस्तियों में शुमार होती हैं.

क्या बोले यूजर्स?

इस मामले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग- अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. कुछ ने इस घटना की आलोचना की. जबकि कुछ लोगों ने कहा कि इसे एक जानबूझकर प्रचार स्टंट भी बताया. इम्शा ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि डिजिटल युग में इंटरनेट हस्तियों को ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जो उनके निजी जीवन को प्रभावित करती हैं.

अगला लेख