VIDEO: 'पाकिस्तान की सेना को भारतीय सीमा तक खदेड़कर...; अफगान उप-गृह मंत्री ने पाक को सबक सिखाने की खाई ये कसम
अफगान उप-गृह मंत्री और तालिबान नेता मौलवी मोहम्मद नबी ओमारी ने पाकिस्तान को सीधा चेतावनी भरा संदेश दिया है. ओमारी ने कहा कि अगर अफगान सेनाएं और कबीलों ने पाकिस्तान को धार्मिक आधार पर आक्रांता घोषित किया, तो पाकिस्तानी सैनिक 'भारतीय सीमा तक भी सुरक्षित नहीं रहेंगे.' यह बयान ऐसे समय में आया है जब अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर तनाव चरम पर है और हाल ही में दोनों पक्षों के बीच सीमा पार झड़पें हुई हैं.

अफगान उप-गृह मंत्री और तालिबान नेता मौलवी मोहम्मद नबी ओमारी ने पाकिस्तान को सीधा चेतावनी भरा संदेश दिया है. ओमारी ने कहा कि अगर अफगान सेनाएं और कबीलों ने पाकिस्तान को धार्मिक आधार पर आक्रांता घोषित किया, तो पाकिस्तानी सैनिक 'भारतीय सीमा तक भी सुरक्षित नहीं रहेंगे.' यह बयान ऐसे समय में आया है जब अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर तनाव चरम पर है और हाल ही में दोनों पक्षों के बीच सीमा पार झड़पें हुई हैं.
ओमारी ने पाकिस्तान की सिविल और सैन्य नेतृत्व की भी कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानी सैन्य शासन सब कुछ दूसरों की इच्छा अनुसार करता है और आपने हाल ही में ट्रंप के सामने शहबाज शरीफ का विनम्र वीडियो देखा होगा.'
सीमा विवाद और ताज़ा घटनाक्रम
हाल ही में अफगानिस्तान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने 48 घंटे की संघर्षविराम की शर्तों का उल्लंघन किया. यह संघर्षविराम उस लगभग सप्ताहभर चलने वाली लड़ाई को रोकने के लिए था, जिसमें दोनों ओर दर्जनों सैनिक और नागरिक मारे गए. कतर की विदेश मंत्रालय की मध्यस्थता में हुई बातचीत के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने तुरंत संघर्षविराम पर सहमति जताई.
ओमारी का अल्टीमेटम और संभावित क्षेत्रीय दावे
ओमारी ने संकेत दिए कि “वर्तमान स्थिति यह दिखाती है कि ड्यूरंड लाइन से परे जो क्षेत्र कभी अफगानिस्तान ने खोए थे, भविष्य में वे फिर से अफगानी क्षेत्र में शामिल हो सकते हैं.” यह बयान संभावित क्षेत्रीय दावों की ओर इशारा करता है.
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “अगर अफगान कबीलों और राष्ट्र ने आपको धार्मिक रूप से आक्रांता घोषित कर दिया, तो मैं अल्लाह की कसम खाता हूँ, भारतीय सीमा तक भी आपको कोई सुरक्षित स्थान नहीं मिलेगा.” ओमारी ने पाकिस्तानी नेतृत्व की विदेश नीति और सैन्य निर्णयों की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी नीति में पूरी तरह दूसरों के दबाव में काम करता है और यह हाल की घटनाओं से स्पष्ट है.