Begin typing your search...

लूव्र म्यूजियम में डकैती से मचा हड़कंप! गहने लेकर चोर हुए फरार, दिनभर के लिए बंद हुआ संग्रहालय- Video आया सामने

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और दौरे किए जाने वाले संग्रहालयों में से एक, लूव्र म्यूजियम, सोमवार को दिनभर के लिए बंद कर दिया गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि नेपोलियन और उसकी सम्राज्ञी के युग के कीमती आभूषण चोरी हो गए. फ्रांस के गृह मंत्री लॉरेंट नुनेज़ ने इस चोरी को 'भारी चोरी' बताया और कहा कि चोरों ने संग्रहालय में हाइड्रोलिक सीढ़ी का इस्तेमाल करते हुए प्रवेश किया और 'अमूल्य आभूषण' ले भागे.

लूव्र म्यूजियम में डकैती से मचा हड़कंप! गहने लेकर चोर हुए फरार, दिनभर के लिए बंद हुआ संग्रहालय- Video आया सामने
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 19 Oct 2025 7:31 PM IST

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और दौरे किए जाने वाले संग्रहालयों में से एक, लूव्र म्यूजियम, सोमवार को दिनभर के लिए बंद कर दिया गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि नेपोलियन और उसकी सम्राज्ञी के युग के कीमती आभूषण चोरी हो गए. फ्रांस के गृह मंत्री लॉरेंट नुनेज़ ने इस चोरी को 'भारी चोरी' बताया और कहा कि चोरों ने संग्रहालय में हाइड्रोलिक सीढ़ी का इस्तेमाल करते हुए प्रवेश किया और 'अमूल्य आभूषण' ले भागे.

यह चोरी सुबह लगभग 9:30 बजे हुई. फ्रेंच समाचार पत्र ले पेरिसिएन के अनुसार, चोरों ने निर्माणाधीन सीन नदी की ओर वाले हिस्से से प्रवेश किया और हाइड्रोलिक सीढ़ी का उपयोग करके अपोलो गैलरी तक पहुँचे. अपोलो गैलरी में उस समय फ्रेंच क्राउन ज्वेल्स का चयन प्रदर्शित था.

चोरी का तरीका और आभूषणों का विवरण

गृह मंत्री लॉरेंट नुनेज़ के अनुसार, चोरों ने विंडोपेन को “डिस्क कटर” से काटकर प्रवेश किया. नुनेज़ ने कहा कि यह पूरी घटना केवल सात मिनट में पूरी हुई. ले पेरिसिएन की रिपोर्ट के अनुसार, चोरी गए नौ आभूषणों में नेपोलियन और सम्राज्ञी से जुड़े कीमती गहने शामिल थे. इनमें से एक गहना बाद में संग्रहालय के बाहर मिला.

लौवर म्यूजियम और सुरक्षा चुनौतियां

लौवर म्यूजियम दुनिया का सबसे अधिक दौरे किया जाने वाला संग्रहालय है, जहां प्रतिदिन लगभग 30,000 लोग आते हैं. यहाँ 33,000 से अधिक ऐतिहासिक वस्तुएँ, मूर्तियाँ और चित्रकलाएँ सुरक्षित हैं. सबसे प्रमुख आकर्षण है मोना लिसा, इसके अलावा वीनस डी मिलो और विंग्ड विक्ट्री ऑफ सामोथ्रैस भी हैं.

संग्रहालय में पहले भी चोरी और चोरी के प्रयास होते रहे हैं. 1911 में मोना लिसा की चोरी हुई थी, जब पूर्व कर्मचारी विंसेंज़ो पेरुजिया ने इसे अपनी कोट में छिपाकर ले गया था. इसे दो साल बाद इटली के फ्लोरेंस से बरामद किया गया. 1983 में फिर रिनेसां युग के दो कवच चोरी हुए थे, जिन्हें 2021 में बरामद किया गया.

पुलिस और जांच की स्थिति

पेरिस के अभियोजन कार्यालय ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और आभूषणों की क्षति का मूल्यांकन किया जा रहा है. संस्कृति मंत्री रशीदा डाटी ने सुबह घटना की जानकारी दी और कहा कि इस दौरान वे संग्रहालय में पुलिस और कर्मचारियों के साथ मौजूद थीं. संग्रहालय के बाहर बैरिकेड लगाए गए और भीड़ को नियंत्रित किया गया. इसके अलावा पास के इलाके में यातायात भी व्यवस्थित किया गया. इस चोरी ने लौवर म्यूजियम की सुरक्षा चुनौतियों को फिर से उजागर कर दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि संग्रहालय में और अधिक उन्नत निगरानी और सुरक्षा उपाय आवश्यक हैं ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

India News
अगला लेख